कोरोना से बलिया के दवा व्यापारी की मौत, शोक सभा कर BCDA ने बंद कराई मंडी
On




बलिया। कोरोना से बलिया के दवा व्यापारी अशोक कुमार वर्मा की मौत होने की बात सामने आयी है। उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था। शहर के चंद्रशेखर नगर निवासी दवा व्यापारी की मौत की सूचना मिलते ही दवा व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गयी। हालांकि कोरोना से मौत की पुष्टि अभी अधिकारिक रूप से नहीं की गई है।
उधर, BCDA ने शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वही, आज दवा मंडी बंद कर दी गयी। BCDA अध्यक्ष आनंद सिंह, महामंत्री बब्बन यादव, राकेश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, विनोद मिश्र, संजय दूबे, नफीस अहमद, अनिल त्रिपाठी, प्रवीण राय, राजकुमार सिंह, सल्टू, हीरू, बीरू इत्यादि मौजूद रहे।
उधर, BCDA ने शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वही, आज दवा मंडी बंद कर दी गयी। BCDA अध्यक्ष आनंद सिंह, महामंत्री बब्बन यादव, राकेश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, विनोद मिश्र, संजय दूबे, नफीस अहमद, अनिल त्रिपाठी, प्रवीण राय, राजकुमार सिंह, सल्टू, हीरू, बीरू इत्यादि मौजूद रहे।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
15 Dec 2025 06:52:49
मेषआनंदित जीवन बिताएंगे। प्रेम का साथ होगा। संतान का साथ होगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्छी...



Comments