महिला शिक्षामित्र की गला घोंटकर हत्या, मचा हड़कम्प

महिला शिक्षामित्र की गला घोंटकर हत्या, मचा हड़कम्प


मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत डेहरी गांव में एक महिला शिक्षामित्र की हत्या गला घोंटकर कर दी गई। यही नहीं, हत्यारे उसके शरीर से आभूषण व आलमारी से सामान भी समेट ले गए।
डेहरी निवासी विजय लक्ष्मी (45) प्राथमिक विद्यालय डेहरी पर शिक्षामित्र थी। इनके पति
पत्नी चन्द्र शेखर जिगना में लेखपाल हैं। मंगलवार को पूर्वान्ह वाराणसी से घर पहुंची पुत्री ने मां को आवाज देकर गेट खुलवाना चाहा, लेकिन जबाब नहीं मिला। फिर पुत्री चहारदिवारी पार कर अन्दर गई तो चारपाई में बंधा मां का शव देख चिल्लाने लगी। पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गये। उसके मां के शरीर से आभूषण गायब थे। सामान बिखरा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 
Tags:

Related Posts

Post Comments

Comments