विज्ञान-गणित के 14 शिक्षकों पर मुकदमा
On




लखनऊ। विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा कर हरदोई जनपद में नौकरी हथियाने वाले 14 बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ में बेसिक शिक्षा विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है।
बताया जा रहा है कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती में फर्जी टीईटी के आधार पर 15 ने नौकरी प्राप्त की थी। जांच के बाद सभी को बर्खास्त कर दिया गया था। लेकिन एक के अलावा अन्य किसी पर मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया। अब शासन सख्ती पर 14 के खिलाफ रपट दर्ज कराई गई है।
ये है शिक्षक
-हरपालपुर विकास खंड के उप्रावि महादयानकला के जितेंद्र सिंह व उप्रावि नेवादा चौगवां के अरुण शर्मा।
-हरियावां विकास खंड के उप्रावि टाटपुर जुड़ौरा के कौशलेंद्र यादव, सिरसा के रवींद्र सिंह व टंडौर के उपेंद्र सिंह।
-भरखनी विकास खंड के उप्रावि रत्नापुर के मक्खनलाल, उबरिया कला के अमर सिंह व चकराछा के महादेव सरन।
-भरावन विकास खंड के उप्राव श्यामदासपुर के भुवनेश।
-टोडरपुर विकास खंड के उप्रावि सेमरावां के प्रमोद कुमार, पीला महुआ के पंकज कुमार व सरायरानक के महेंद्र सिंह।
-कोथावां विकास खंड के उप्रावि त्योनाकलां के देवेंद्र कुमार रघुवंशी।
-पिहानी विकास खंड के उप्रावि मगरापुर के मितेंद्र सिंह।
Tags:


Related Posts
Post Comments
Latest News
01 Jul 2025 06:15:59
मेषआज संतान से जुड़ी जिम्मेदारियों में लापरवाही न करें। भावनाओं पर काबू रखें और अपनी निजी बातें दूसरों से साझा...
Comments