बलिया में फिर मिले कोरोना के 69 मरीज, मचा हड़कम्प

बलिया में फिर मिले कोरोना के 69 मरीज, मचा हड़कम्प


बलिया। जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पिछले 10 दिन से लगातार पॉजिटिव केस मिल रहा है। सोमवार की सुबह 44 केस मिले थे, जबकि देर रात को 22 और बढ़ गये। वहीं मंगलवार को 49 केस मिले है। इस तरह सोमवार की देर रात से अब तक 69 नये केस सामने आये है। कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 487+36 केस संक्रमित मिले है। इसमें एक्टिव केस 206 है। 


Tags:

Related Posts

Post Comments

Comments