युवा प्रधान की गोली मारकर हत्या, SO व चौकी प्रभारी सस्पेंड
On



आजमगढ़। प्रधान की गोली मारकर सनसनीखेज हत्या से जनपद दहल गया है। लोग सकते में है। मामला तरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बांसगांव की है।
तरवा थाना क्षेत्र के बांसगांव ग्राम सभा में श्री कृष्ण पीजी कॉलेज के पीछे पोखरी के पास शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे शाम को हमलावरों ने घर से बुलाकर प्रधान बांसगांव सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू (42) पुत्र सुखराम की 6 गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर घर पर जाकर बताते हुए बोगरिया की तरफ निकल गए। घटना के बाद कोहराम मच गया। शव को लेकर लोग सड़क पर आ गये। लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। पुलिस बल काम पड़ गया और आक्रोशित लोग हावी हो गये। पुलिस ने शव लेने प्रयास किया, तभी लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस पब्लिक मे गुरिल्ला युद्ध हो गया। पब्लिक ने बोंगरिया चौकी पर खड़े वाहनों में आग लगा दी। डीएम, एसपी व एएसपी के नेतृत्व में पहुंची भारी फोर्स ने हालत पर किसी प्रकार से काबू पाया।
वहीं दूसरी तरफ चौकी के समीप भगदड़ में अनियंत्रित हुई नीली बत्ती लगी गाड़ी के धक्के से 12 वर्षीय सूरज पुत्र जयश्री की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य वाहन से सुरेंद्र मद्धेशिया की मंडई की दुकान में काफी नुकसान हुआ। एसपी प्रो त्रिवेणी सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। एसओ तरवां व चौकी प्रभारी बोंगरिया को सस्पेण्ड किया गया है। चार टीमें लगा दी गई हैं। अज्ञात बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है। तहरीर का इंतजार हो रहा है। भगदड़ में वाहन से कुचल कर लड़के की मौत पर भी जांच होगी।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
08 Jan 2026 06:53:53
मेषविद्यार्थीगण अभी कोई भी नए एडमिशन के बारे में एक दिन रोक के करें। असमंजस की स्थिति मानसिक तौर पर...



Comments