लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, देखें समय

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, देखें समय


वाराणसी। यात्री सुविधाओं के लिए 01059/01060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के ठहराव, समय एवं चलने के दिनों पर किया जायेगा। इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के लगाये जायेंगे।
-01059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी 17 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10-55 बजे प्रस्थान कर थाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, दूसरे दिन जबलपुर, सतना, प्रयागराज जं., फूलपुर, जंघई जं., मड़ियाहू, जफराबाद स्टेशनों से छूटकर जौनपुर जं. से 13-35 बजे, शाहगंज से 14-55 बजे, खोरासन रोड से 15-18 बजे, सरायमीर से 15-31 बजे, आजमगढ़ से 16-05 बजे, मोहम्मदाबाद से 16-25 बजे, मऊ जं. 17-06 बजे, बेल्थरा रोड से 17-36 बजे] भटनी से 19-00 बजे, मैरवा से 19-25 बजे तथा सीवान से 19-55 बजेे छूटकर छपरा 21-05 बजे पहुॅचेगी। 
वापसी यात्रा में 01060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 19 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक प्रत्येक वृहस्पतिवार, शनिवार एवं सोमवार को छपरा से 05-15 बजे प्रस्थान कर सीवान से 06-05 बजे, मैरवा से 06-25 बजे, भटनी से 07-50 बजे, बेल्थरा रोड से 08-17 बजे, मऊ जं. 09-20 बजे, मोहम्मदाबाद से 09-48 बजे, आजमगढ़ से 10-15 बजे, सरायमीर से 10-55 बजे, खोरासन रोड से 11-10 बजे, शाहगंज से 12-10 बजे, जौनपुर से 13-08 बजे छूटकर जफराबाद मड़ियाहू, जंघई, फूलपुर, प्रयागराज जं., सतना, जबलपुर, दूसरे दिन इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण तथा थाणे स्टेशनों पर रूकते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस 16-15 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, जनरेटर सह लगेज यान का 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। 
Tags:

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

अंडर 19 वर्ल्ड कप : इस देश की टीम घोषित, जानिएं किसे बनाया कप्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप : इस देश की टीम घोषित, जानिएं किसे बनाया कप्तान
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की है, जिसकी कमान टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज जोशुआ...
छात्र की छेड़खानी से तंग शिक्षिका ने किया सुसाइड
18 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
UP में नीले ड्रम से भी खौफनाक वारदात : इंजीनियर बेटे ने मां-बाप के किए 6 टुकड़े, बोरी में भरकर नदी में फेंकी लाश
पेंशनरों के लिए खास रहा पेंशनर दिवस, बलिया डीएम की मौजूदगी में सुनीं गई समस्याएं
बलिया में शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पैन कार्ड में भिन्नता की पत्रावली गायब, बीएसए ने दर्ज कराया मुकदमा
IPL Auction में UP के लाल का जलवा, प्रशांत वीर को CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदा, अमेठी में जश्न का माहौल