लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, देखें समय

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, देखें समय


वाराणसी। यात्री सुविधाओं के लिए 01059/01060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के ठहराव, समय एवं चलने के दिनों पर किया जायेगा। इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के लगाये जायेंगे।
-01059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी 17 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10-55 बजे प्रस्थान कर थाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, दूसरे दिन जबलपुर, सतना, प्रयागराज जं., फूलपुर, जंघई जं., मड़ियाहू, जफराबाद स्टेशनों से छूटकर जौनपुर जं. से 13-35 बजे, शाहगंज से 14-55 बजे, खोरासन रोड से 15-18 बजे, सरायमीर से 15-31 बजे, आजमगढ़ से 16-05 बजे, मोहम्मदाबाद से 16-25 बजे, मऊ जं. 17-06 बजे, बेल्थरा रोड से 17-36 बजे] भटनी से 19-00 बजे, मैरवा से 19-25 बजे तथा सीवान से 19-55 बजेे छूटकर छपरा 21-05 बजे पहुॅचेगी। 
वापसी यात्रा में 01060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 19 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक प्रत्येक वृहस्पतिवार, शनिवार एवं सोमवार को छपरा से 05-15 बजे प्रस्थान कर सीवान से 06-05 बजे, मैरवा से 06-25 बजे, भटनी से 07-50 बजे, बेल्थरा रोड से 08-17 बजे, मऊ जं. 09-20 बजे, मोहम्मदाबाद से 09-48 बजे, आजमगढ़ से 10-15 बजे, सरायमीर से 10-55 बजे, खोरासन रोड से 11-10 बजे, शाहगंज से 12-10 बजे, जौनपुर से 13-08 बजे छूटकर जफराबाद मड़ियाहू, जंघई, फूलपुर, प्रयागराज जं., सतना, जबलपुर, दूसरे दिन इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण तथा थाणे स्टेशनों पर रूकते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस 16-15 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, जनरेटर सह लगेज यान का 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। 
Tags:

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : सीआईएसएफ जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम  Ballia News : सीआईएसएफ जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम 
बलिया : सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी निवासी सीआईएसएफ जवान मोहम्मद हाफिज अंसारी का शव पहुंचते...
Road Accident में तीन युवकों की मौत मामले में पूर्व भाजपा विधायक ने दिया अल्टीमेटम
Ballia News : टुटवारी हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से नोंक-झोंक 
Flood in Ballia : बलिया में गंगा ने बजाई खतरे की घंटी
बलिया में स्कूल चलो अभियान : SDM और BEO की मौजूदगी में मुरलीछपरा में गूंजा एक भी बच्चा छूटेगा-संकल्प हमारा छूटेगा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बलिया डीएम ने जारी किया निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण की समय-सारिणी
सुंदर दुल्हन का डोला मन : शादी के एक महीने बाद जीजा के साथ फरार