जनता को बड़ी राहत : पेट्रोल 9.5 रुपए और डीजल 7 रुपए सस्ता, रसोई गैस पर भी बात




नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: 8 और 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम कर दिया है। इससे पेट्रोल की कीमत में 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 7 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देने का ऐलान किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें बढ़ने के साथ ही रसोई गैस की कीमतें लगातार बढ़ती रही हैं। इससे लोगों के बजट पर बुरा असर पड़ रहा था। इसको देखते हुए तमाम जानकार एवं विपक्षी दल ईंधन कीमतों में कटौती की मांग कर रहे थे। केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी कम कर दिये जाने से लोगों को बहुत राहत मिलेगी।

Related Posts
Post Comments




Comments