रामायण : ट्वीट पर मचा हंगामा तो 'राम' ने कही ये बात
On



नई ट्वीट
एक्टर ने ट्विटर पर लिखा है, मेरा मंतव्य, प्रश्न का उत्तर देना था। कोई अवार्ड पाने की आकांक्षा नहीं थी। हालांकि राजकीय सम्मान का अपना अस्तित्व होता है, पर दर्शकों के प्यार से बड़ा कोई अवार्ड नहीं होता जो मुझे भरपूर मिला है। आप सभी के असीम प्रेम के लिए सप्रेम धन्यवाद।
यह रही पुरानी ट्वीट
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से दूरदर्शन पर एक बार फिर से रामायण का प्रसारण चल रहा है. इसने कास्ट की पॉपुलैरिटी और बढ़ रही है। अरुण गोविल कई सारे इंटरव्यूज दे रहे हैं। कुछ दिन पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा था कि 'चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है। मैं उत्तर प्रदेश से हूं, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया। और यह्रां तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूं, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया।' इसके बाद से लोग टीवी के राम को सम्मान दिलाने के पक्ष में बात करने लग गए थे।
Tags: मुम्बई

Related Posts
Post Comments

Latest News
02 Jan 2026 16:21:59
UP News : उत्तर प्रदेश के बांदा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में...



Comments