BEO तथा दो शिक्षक सस्पेंड, ये थी शिकायत
On



लखनऊ। आगरा में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी ने बेसिक शिक्षा विभाग के मंडलीय अधिकारियों के साथ शनिवार को समीक्षा बैठक में बीईओ ओमप्रकाश यादव व दो शिक्षकों को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। इन पर शिक्षकों के विभिन्न कामों के लिए धन की मांग और दुर्व्यवहार का आरोप है।
BEO ओमप्रप्रकाश यादव के जिम्मे बरौली अहीर ब्लाक का भी प्रभार था। इसी ब्लाक के व्यायाम शिक्षक उमेश यादव व शिक्षक प्रदीप यादव को भी निलंबित किया गया है। तीनों के खिलाफ जांच के भी आदेश दिए गये हैं, जिसकी रिपोर्ट मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शिकायत है कि शिक्षक उमेश यादव व प्रदीप यादव BEO के साथ रहते थे। इनके कहने पर ही BEO काम करते थे।
Tags: लखनऊ

Related Posts
Post Comments
Latest News
24 Oct 2025 22:59:51
बलिया : रेवती थाना क्षेत्र के अधिसिझुआ गांव में लक्ष्मी पूजा के दौरान प्रधान और पूर्व प्रधान पक्ष में जमकर...



Comments