लखनऊ की सीनियर खो-खो टीम सम्मानित
लखनऊ। गौतमबुद्धनगर में समपन्न 48वीं राज्य सीनियर खो-खो चैंपियनशिप में भाग लेेने वाली लखनऊ राष्ट्रीय खो-खो टीम को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुक्रवार को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया के साथ उत्तर प्रदेश आत्या-पात्या एसोसिएशन के सचिव यूजिन पाल, उप क्रीड़ा अधिकारी निशीथ दीक्षित तथा लखनऊ खो-खो एसोसिएशन के सचिव राजेश कुमार वर्मा ने बालक तथा बालिका टीम को ट्रैक सूट व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
महिला टीम के सदस्य
मुस्कान यादव, एंजलीना नंद, श्रृद्धा दीक्षित, सचि सिंह, रुचि वर्मा, सोनम वर्मा, गुलशन, प्रियांशी जायसवाल, खुशी यादव, प्रियांशी राजपूत, आकांक्षा वर्मा तथा मोहिनी वर्मा।
पुरुष टीम के सदस्य
अमित कुमार, गौतम, अभिषेक सिंह, शैलेष शुक्ला, शिवांक राज, अभय टेटे, अनुराग यादव, शुभ पाण्डेय, शिवम यादव, गोविंद वर्मा, पवन सिंह तथा अमन कुमार गुप्ता।
Comments