ओह ! एक भाई को बचाने में दूसरे ने भी गंवाई जान

ओह ! एक भाई को बचाने में दूसरे ने भी गंवाई जान


लखनऊ। परिवार में विवाद के बाद एक युवक सुबह कठौता झील में कूद गया। उसे बचाने के लिए भाई भी कूदा। घटना के दौरान दोनों झील में ही डूब गये। इससे परिवार में कोहराम मचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों के शव बाहर निकाले। 

गोमतीनगर के तखवा गांव निवासी अविनाश कुमार यादव अपने परिवारीजनों से कहासुनी के बाद कठौता झील में कूद गया। भाई को डूबता देख बचाने के चक्कर में तेजकुमार भी झील में कूदा। घटना के दौरान दोनों झील में ही डूब गये। दो बेटों के डूबने की सूचना से पिता जगन्नाथ यादव सदमे में हैं।

पुलिस के मुताबिक, अविनाश का परिवार में विवाद हुआ, जिसके बाद वह झील में कूद गया।दोनों भाइयों को खोजने के लिए गोताखोर लगाये गये। घंटों तलाश के बाद दोनों के शव बाहर निकाले गए। अविनाश कपड़े की दुकान पर काम करता था, जो लॉकडॉउन में घर पर ही था। वहीं तेजकुमार एक अधिकारी का चालक था।

Related Posts

Post Comments

Comments