SAT-2 परीक्षा रिजल्ट : फीडिंग का टॉपर बना बनारस, देखें और जनपदों का हाल
On



लखनऊ। SAT-2 परीक्षा के बाद रिजल्ट फीडिंग का कार्य मात्र 74.43 प्रतिशत हुआ है। इसमें सबसे कम रिजल्ट फीडिंग सिद्धार्थनगर 26.07%, कौशांबी 29.91%, बदायूं 30.13%, सीतापुर 36.65%, आजमगढ़ 38.4% व सन्त कबीर नगर 48.96% है।
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश महानिदेशक द्वारा लिस्ट में टॉप 6 जनपदों में वाराणसी सबसे ऊपर है, जहां की फीडिंग 100% है। वही, सहारनपुर 99.5% के साथ दूसरा व औरैया 99.17% के साथ तीसरे स्थान पर है। इसी क्रम में चौथा, पांचवां व 6वां स्थान क्रमश: रायबरेली 99.03, संभल 98.53% व इटावा 98.25% है। महानिदेशक ने सभी डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों से रिजल्ट फीडिंग का कार्य अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया है।
शेष जनपद संलग्न शीट (रेड कॉलम) में अपनी जनपद की स्थिति देखें
Tags: लखनऊ

Related Posts
Post Comments

Latest News
18 Jan 2026 14:44:22
बलिया : बलिया रेलवे स्टेशन तथा परिवार न्यायालय परिसर से चोरों ने दो बाईक चुरा लिया है। पुलिस ने शनिवार...



Comments