निर्देश जारी... पहली जुलाई से स्कूल जायेंगे शिक्षक
On



लखनऊ। परिषदीय विद्यालय पहली जुलाई से खुल जायेंगे। इस दिशा में बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सोमवार को सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, बच्चों की पढ़ाई अभी शुरू नहीं होगी, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के जरूरी कामकाज निपटाने के लिए प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को स्कूल आना होगा।
सरकार ने परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मिड-डे मील की परिवर्तन लागत की राशि देने का निर्णय लिया है। इसके लिए बच्चों के अभिभावकों से उनके बैंक खाते के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वही, मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के सेवा विवरण को अपलोड कराकर उसका सत्यापन कराने और त्रुटियों को दूर कराने का काम भी अभी तक पूरा नहीं हो सका है।
शिक्षकों से जुड़ा यह काम भी चल रहा है। मानव संसाधन विकास मंत्रलय के यू-डायस डाटा के लिए परिषदीय विद्यालयों में छात्र नामांकन, अवस्थापना सुविधाओं और शिक्षकों से संबंधित आंकड़े इकट्ठे कर उन्हें डाटा कैप्चर फार्मेट में अपलोड कराने का काम भी होगा। इसके इतर अभी बहुत काम है, जिसे पूरे करने है।
Tags: लखनऊ

Related Posts
Post Comments

Latest News
10 Jan 2026 23:07:07
बलिया : भीषण ठंड को देखते हुए शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कंबल वितरण/कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम...



Comments