RPF को मिली बड़ी सफलता, 16 बच्चों को कर्नाटक ले जा रहे तीन गिरफ्तार
On
लखनऊ। रेलवे सुरक्षा बल की विशेष अपराध शाखा (CIB) ने स्पेशल ट्रेन में छापेमारी की 03 मानव तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही 16 नाबालिग बच्चों को बरामद किया है। ये तस्कर गैरकानूनी तरीके से झांसी के रास्ते बच्चों को सोलापुर (कर्नाटक) ले जा रहे थे, तभी देर रात गिरफ़्तार कर लिया गया। सभी बच्चे डरे सहमे थे, जिनकी उम्र लगभग 12 से 15 साल है। टीम ने बच्चों को चाइल्ड लाइन लखनऊ को सुपुर्द कर दिया।
RPF इंस्पेक्टर (क्राइम ब्रांच) अमित कुमार राय को सूचना मिली कि स्पेशल ट्रेन 01804 से कुछ नाबालिग बच्चो को लेकर एक गिरोह जा रहा था। इस पर सिपाही कैलास प्रसाद, हेड कांस्टेबलराजेश कुमार शाही, कौशल कुमार शुक्ल ने लखनऊ जंक्शन पर ट्रेन 01804 में छापेमारी की। श्रावस्ती सोनवा निवासी रफ़ी अहमद, भंगहा बाजार के अनवर अहमद तथा बलरामपुर गगरहवा के अब्दुल वाहिद को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 16 नाबालिग बच्चे मिले।
Tags: लखनऊ
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
12 Dec 2024 20:25:03
बलिया : उमंग, उत्साह और जोश के बीच जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम्भ वीर लोरिक स्पोर्ट स्टेडियम में हुआ।...
Comments