बलिया समेत यूपी को मिली 28 नई नगर पंचायतें, 21 का सीमा विस्तार
On
लखनऊ। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में 28 नई नगर पंचायतों का गठन, 09 नगर पालिका और 12 नगर पंचायतों का सीमा विस्तार का फैसला किया है। इस फैसले के बाद यूपी में नगर निकायों की संख्या 735 हो गई है, जबकि इससे पहले 707 थी।
इसमें 518 नगर पंचायतें, 200 नगर पालिका परिषद तथा 17 नगर निगम शामिल हैं। सरकार ने नगरीय निकायों से संबंधित प्रस्तावों को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी भी दे दी है।
प्रस्ताव के मुताबिक जिन 28 नई नगर पंचायतों का गठन हुआ है, उसमें रामसनेही घाट (बाराबंकी), खिरौनी-सचित्तागंज व कुमारगंज (अयोध्या), रतसरकलां (बलिया), कंचौसी (कानपुर देहात), ढकवा (प्रतापगढ़), असोथर (फतेहपुर), रामगंज (प्रतापगढ़), चरवा (कौशांबी), सूजाबाद (वाराणसी), महमूदपुरमाफी (मुरादाबाद), सैदनगली (अमरोहा), मऊ (चित्रकूट), जवां सिंकन्दरपुर, गभाना, टप्पल व बरौली (अलीगढ़), राजेसुल्तानपुर व जहांगीरगंज (अंबेडकर नगर), रटौल (बागपत), कैसरगंज (बहराइच), कप्तानगंज, मुंडेरवा व नगर बाजार व गणेशपुर (बस्ती), अचलगंज (उन्नाव), कलान (शाहजहांपुर) व चौक (महराजगंज) शामिल है। वही, नगर निगम गोरखपुर में एक तथा नगर निगम वाराणसी में 9 राजस्व गांवों को शामिल कर सीमा विस्तार किया गया है।
इन नगर पालिका परिषदों का हुआ सीमा विस्तार
भदोही, चित्रकूट, कन्नौज, जायस (अमेठी), बहराइच, पुखरायां (कानपुर देहात), गौराबरहज (देवरिया), नवाबगंज (बाराबंकी) व मारहरा (एटा)।
इन नगर पंचायतों का बढ़ा दायरा
गोला बाजार (गोरखपुर), बबेरू, नरैनी व
तिंदवारी (बांदा), हरगांव (सीतापुर), कुल पहाड़ (महोबा), चोपन (सोनभद्र), ओबरा (सोनभद्र), परशदेपुर (रायबरेली), हर्रैया (बस्ती), औरास (उन्नाव) व रामपुरा (जालौन)।
Tags: लखनऊ
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में पूर्व प्रधान के बेटे की चाकू से गोदकर हत्या, मचा हड़कम्प
16 Sep 2024 07:55:23
बलिया : सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अपायल गांव में रविवार की देर रात कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट...
Comments