पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर Accident : खड़ी बस से टकराई वोल्वो, 8 की मौत, एक दर्जन गंभीर

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर Accident : खड़ी बस से टकराई वोल्वो, 8 की मौत, एक दर्जन गंभीर

लखनऊ। यूपी के बाराबंकी जिले में सोमवार की सुबह लोनी कटरा थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दयाराम पुरवा गांव के पास सड़क किनारे खड़ी बस में पीछे से आ रही तेज रफ्तार वोल्वो बस टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंचे तहसील व पुलिस प्रशासन ने घायलों तथा मृतकों को बसों से बाहर निकालकर घायलों को सीएचसी हैदरगढ पहुंचाया। वहां 12 घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। मृतक और घायल में अधिकांश बिहार प्रांत के रहने वाले हैं। 

वॉल्वो बस सीतामढ़ी (बिहार) में जनकपुरी रोड पर स्थित पुपरी कस्बे से दिल्ली के लिए रविवार को रवाना हुई थी। सोमवार की भोर में वोल्वो बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लोनी कटरा थाना क्षेत्र के दयाराम पुरवा गांव के पास ढाबे के किनारे खड़ी बस से टकरा गई। दूसरी बस भी बिहार से दिल्ली जा रही थी। दयाराम पुरवा के पास बस चालक ने गाड़ी रोक दी और उसके अधिकांश यात्री वही खुले यूपी डाक की कैंटीन में बैठकर चाय नाश्ता करने लगे, तभी यह हादसा हुआ।

हादसे के बाद कोहराम मच गया। लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर तहसील व पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गये। इस हादसे में एक महिला व एक बच्चा समेत 8 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में अब तक लदोरा कल्याणपुर जिला समस्तीपुर बिहार के ओम प्रकाश राय (33), शिवधारी (42) जिला मधुबनी बिहार, चितनारायण (75) कालापट्टी जिला मधुबनी बिहार व कमलेश कुमार (23) धीमा, थाना पिपरी जिला सीतामढ़ी बिहार की पहचान हो सकी है। 

ये है घायल

ज्योति कुमारी (12) निवासी हरिहरपुर मधुबनी बिहार, संजू (9) निवासी हरिहरपुर मधुबनी बिहार, अर्जुन पासवान (40) कटरा थाना महेशी मोतिहारी बिहार, मदन मुखिया (31) निवासी परसौनी जनकपुरी रोड सीतामढ़ी, सुकाव (41) निवासी गंज रुधौली कमतौरा बिहार, सद्दाम (18) मधुबनी बिहार, श्याम (35) व शुभम (20) निवासी जनकपुरी रोड सीतामढ़ी बिहार, सविता देवी (45) निवासी जनवासा कटरा मुजफ्फरपुर बिहार, इरशाद (26) निवासी खुटौना मधुबनी बिहार, सनी कुमार (32) कटरा मोतिहारी बिहार, श्रवण कुमार (28) व विशाल (8) निवासी सीतामढ़ी बिहार समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गाँव में बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर व लाठी...
Ballia News : ज्योति को 'बुझाकर' कर दिया गायब
बलिया DM ने किया DH का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
एनडीआरएफ टीम ने सनबीम बलिया के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर
Ballia Basic Education : स्कूल में रोली चंदन और पुष्प-वर्षा से बच्चों का अभिनन्दन
MES में चयनित बलिया के आकाश और उनके पैरेंट्स को प्रयागराज के महापौर ने किया सम्मानित
बकरी को निगलकर अजगर ने कर दी बड़ी भूल, VIDEO देख चौक जायेंगे आप