'दानवीर' कमला के जज्बे को प्रियंका गांधी ने ऐसे किया सलाम
On



लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने वृद्ध महिला कमला सैनी को पत्र लिखकर उन्हें सच्चा देशभक्त बताया, जिन्होंने अपनी जीवनभर की जमापूंजी प्रधानमंत्री राहत कोष को दान कर दी। मुजफ्फरनगर जनपद में नदी रोड के मदनानंद वैदिक वानप्रस्थ आश्रम में रहने वाली कमला सैनी ने अपने जीवन की सारी जमा पूंजी 21 हजार रुपये पीएम राहत कोष में दान दे दी थी।
कमला सैनी के इस राष्ट्र प्रेम को देखते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्हें पत्र लिखा है। यह पत्र लेकर पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और नगराध्यक्ष जुनैद रऊफ कमला सैनी के पास पहुंचे। पत्र में प्रियंका गांधी ने लिखा है- 'कोरोना आपदा के समय जिस तरह अपनी पेंशन की जमा पूंजी 21 हजार रुपये देश की सेवा में अर्पण किए हैं, इससे हम सभी को आप पर गर्व है। संकट के समय में लोगों की सेवा करना ही सच्ची देशभक्ति है। मेरे मन में आपके प्रति तब और सम्मान बढ़ जाता है, जब मुझे पता चला कि आप स्वयं वृद्धा आश्रम में रहती हैं। देश आपके इस त्याग के लिए हमेशा कृतज्ञ रहेगा। आपकी सेवा भावना को सलाम।' प्रियंका गांधी का यह पत्र मिलने के बाद कमला भी भावुक हो गईं और उसकी आंखें छलक आईंं।
Tags: लखनऊ

Related Posts
Post Comments
Latest News
08 Nov 2025 18:03:42
बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि ददरी मेला बलिया की पहचान है, जिसे भव्यता और पारंपरिक स्वरूप...



Comments