6 जिलों के बदले बीएसए
On




लखनऊ। खराब performance करने वाले पांच जिलों के बीएसए को शासन ने हटा दिया है। इनके साथ ही कई शिक्षा अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है।
माध्यमिक से बेसिक शिक्षा में आए राम जियावन मौर्या को कुशीनगर, विनीता को हरदोई, वीरेंद्र कुमार सिंह को मथुरा व आशीष कुमार पांडेय को फिरोजाबाद का बीएसए बनाया गया है। वहीं, शिविर कार्यालय बेसिक, लखनऊ में सहायक उप शिक्षा निदेशक (सेवाएं) के पद पर तैनात विश्वदीपक त्रिपाठी को मेरठ तथा एससीईआरटी लखनऊ में सहायक उप शिक्षा निदेशक कुमार गौरव को शाहजहांपुर का बीएसए बनाया गया है।
इससे इतर, मथुरा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह, कुशीनगर के कमलेंद्र कुशवाहा, हरदोई के वीपी सिंह, मेरठ के योगेंद्र कुमार, फिरोजाबाद की अंजलि अग्रवाल व शाहजहांपुर के सुरेंद्र कुमार सिंह को कार्यालय शिक्षा निदेशक से संबद्ध किया गया है।
Tags: Lucknow

Related Posts
Post Comments

Latest News
15 Dec 2025 06:52:49
मेषआनंदित जीवन बिताएंगे। प्रेम का साथ होगा। संतान का साथ होगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्छी...





Comments