गोली मारकर प्रधान की हत्या, थानेदार समेत तीन सस्पेंड
On



लरवनऊ। यूपी के जौनपुर में क्लीनिक के अंदर बाइक सवार बदमाशों ने प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात सरपतहा थाना के लखनऊ-बलिया हाईवे रोड पर हुई है। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है। एसपी समेत पुलिस अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले में लापरवाही पर एसपी ने थानेदार समेत 3 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है।
अमारी गांव निवासी बंसलाल विन्द (47) गांव के प्रधान थे। घर से करीब 3 किलोमीटर दूर प्रधान की डिस्पेंसरी थी। वे गुरुवार की शाम दुकान में रामतीर्थ शर्मा के साथ बात कर रहे थे, तभी हथियारबंद तीन बदमाश आए और प्रधान की कनपटी पर गोली मारकर फरार हो गए। परिजनों ने 5 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस 4 लोगों को हिरासत में लेकर जांच में जुटी है।
Tags: जौनपुर

Related Posts
Post Comments
Latest News
13 Nov 2025 21:00:00
बलिया : ऐतिहासिक ददरी मेला में इस वर्ष खेल प्रेमियों के लिए रोमांचक पहल की जा रही है। पहली बार...



Comments