दूल्लहपुर-सादात रेल खण्ड : दोहरी लाइन के विद्युतीकरण का निरीक्षण, 26 मार्च को होगा स्पीड ट्रायल

दूल्लहपुर-सादात रेल खण्ड : दोहरी लाइन के विद्युतीकरण का निरीक्षण, 26 मार्च को होगा स्पीड ट्रायल

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन, परिचालन की सुगमता एवं गाड़ियों की अधिक गति देने के साथ मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम में पूर्वोतर रेलवे के वाराणसी मंडल के औड़िहार -भटनी  रेल  खंड दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत दूल्लहपुर-जखनियां-सादात स्टेशनों के मध्य (18.51 किमी) दोहरीकृत लाइनों के साथ विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने के पश्चात प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल द्वारा विद्युतीकरण का संरक्षा परीक्षण 24 मार्च किया गया।

इस संरक्षा निरीक्षण के दौरान रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक एसपीएस यादव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आरएन सिंह, मंडल विद्युत इंजीनियर (कोचिंग) रामदयाल सहित रेल विकास निगम लिमिटेड के इंजीनियर/कर्मचारी एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल ने विद्युतीकरण के संरक्षा निरीक्षण के क्रम में दूल्लहपुर, जखनियां तथा सादात रेलवे स्टेशनों एवं ब्लॉक सेक्शन का निरीक्षण किया।

उन्होंने ने विद्युतीकृत रेल खण्ड के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, न्यूट्रल सेक्शन, पावर सब स्टेशन, स्टेशन वर्किंग रूल, हाई टेंशन व ओवर हेड क्रांसिंग, विद्युत सिगनलिंग, ट्रेक्शन अर्थिंग ट्रैक, कर्व पर ओवर हेड ट्रैक्शन का तनाव तथा मानक की ऊँचाई, ब्लॉक ओवर लैप, (SSP) स्टेशनों पर मेन फीडर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली,फेल सेफ प्रणाली तथा नियंत्रण फीडर आइसोलेशन आदि की संरक्षा परखी तथा दोहरीकृत रेल खण्ड के विद्युतीकरण के मुताबिक विकसित विभिन्न कार्यो का निरीक्षण में सभी कार्य मानक के अनुरूप पाया।

यह भी पढ़े बिना टिकट पकड़े गये 13521 यात्री, रेलवे ने वसूले 94 लाख 32 हजार 668 रुपये

ज्ञातव्य हो की रेल संरक्षा आयुक्त/उत्तर पूर्व सर्किल प्रणजीव सक्सेना द्वारा दुल्लहपुर-सादात नए दोहरीकृत (विद्युतीकरण सहित)खण्ड का 25 एवं 26 मार्च, 2025 को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण अभय कुमार गुप्ता एवं मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्यालय एवं मंडल वरिष्ठ अधिकारी के साथ संरक्षा निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही पूरी गति से 26 मार्च 2025 को स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा। रेल प्रशासन की आम जनता से अपील है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत रेलपथ पर न तो स्वयं जायें एवं न ही अपने बच्चों अथवा पशुओं को जाने दें। यह खतरनाक हो सकता है।

यह भी पढ़े Ballia News : स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की नई व्यवस्था, मरीजों को मिल रहा यह लाभ

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : सीआईएसएफ जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम  Ballia News : सीआईएसएफ जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम 
बलिया : सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी निवासी सीआईएसएफ जवान मोहम्मद हाफिज अंसारी का शव पहुंचते...
Road Accident में तीन युवकों की मौत मामले में पूर्व भाजपा विधायक ने दिया अल्टीमेटम
Ballia News : टुटवारी हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से नोंक-झोंक 
Flood in Ballia : बलिया में गंगा ने बजाई खतरे की घंटी
बलिया में स्कूल चलो अभियान : SDM और BEO की मौजूदगी में मुरलीछपरा में गूंजा एक भी बच्चा छूटेगा-संकल्प हमारा छूटेगा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बलिया डीएम ने जारी किया निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण की समय-सारिणी
सुंदर दुल्हन का डोला मन : शादी के एक महीने बाद जीजा के साथ फरार