यात्रीगण ध्यान दें : बलिया से नहीं, 12 से 15 जुलाई तक फेफना से चलेगी ये पैसेंजर ट्रेनें




वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता के लिए बलिया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर अनुरक्षण कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने दी है।
शार्ट टर्मिनेशन
-शाहगंज से 12 से 15 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी बलिया के स्थान पर फेफना में यात्रा समाप्त करेगी ।
-शाहगंज से 12 से 14 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 05168 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी बलिया के स्थान पर फेफना में यात्रा समाप्त करेगी।
-बलिया से 12 से 15 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी बलिया के स्थान पर फेफना से चलाई जायेगी।
-बलिया से 12 से 15 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 05167 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी बलिया के स्थान पर फेफना से चलाई जायेगी।

Related Posts
Post Comments



Comments