24 फरवरी से चलेगी नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन, देखें समय सारिणी

24 फरवरी से चलेगी नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन, देखें समय सारिणी

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गोड्डा से गोमती नगर के मध्य एक जोड़ी नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचलन किया जायेगा। इस गाड़ी का उद्घाटन 24 फरवरी को गोड्डा से 03403 उद्घाटन विशेष गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा। नियमित रूप से, 15090/15089 गोमती नगर-गोड्डा-गोमती नगर एक्सप्रेस का संचलन गोमतीनगर से 01 मार्च, 2024 से प्रत्येक शुक्रवार तथा गोड्डा से 02 मार्च, 2024 से प्रत्येक शनिवार को होगा। इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एलएसएलआरडी का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
 
03403 गोड्डा-गोमती नगर उद्घाटन विशेष गाड़ी 24 फरवरी, 2024 को गोड्डा से 14.10 बजे प्रस्थान कर हंसडीहा से 15.20 बजे, मन्दार हिल से 15.46 बजे, बाराहाट से 16.04 बजे, भागलपुर से 17.05 बजे, सुल्तानगंज से 17.30 बजे, मुंगेर से 18.45 बजे, बेगुसराय से 19.20 बजे, बरौनी से 19.55 बजे, हाजीपुर से 21.20 बजे, सोनपुर से 21.32 बजे, छपरा से 23.20 बजे दूसरे दिन सीवान से 00.15 बजे, भटनी से 00.55 बजे, देवरिया सदर से 01.20 बजे, गोरखपुर से 02.40 बजे, खलीलाबाद से 03.18 बजे, बस्ती से 03.46 बजे, मनकापुर से 04.29 बजे, गोण्डा से 05.15 बजे, बुढ़वल से 06.18 तथा बाराबंकी से 06.48 बजे छूटकर गोमतीनगर 07.30 बजे पहुंचेगी।
 
नियमित रूप से, 15090 गोमतीनगर-गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस 01 मार्च, 2024 से प्रत्येक शुक्रवार को गोमतीनगर से 15.35 बजे प्रस्थान कर बाराबंकी से 16.10 बजे, बुढ़वल से 16.34 बजे, गोण्डा से 17.30 बजे, मनकापुर से 17.54 बजे, बस्ती से 18.48 बजे, खलीलाबाद से 19.18 बजे, गोरखपुर से 20.50 बजे, देवरिया सदर से 22.00 बजे, भटनी से 22.23 बजे, सीवान से 23.10 बजे दूसरे दिन छपरा से 00.50 बजे, सोनपुर से 01.55 बजे, हाजीपुर से 02.10 बजे, बरौनी से 04.20 बजे, बेगुसराय से 04.40 बजे, मुंगेर से 06.05 बजे, सुल्तानगंज से 07.45 बजे, भागलपुर से 08.32 बजे, बाराहाट से 09.28 बजे, मन्दार हिल से 09.45 बजे तथा हंसडीहा से 10.30 बजे छूटकर गोड्डा 11.10 बजे पहुंचेगी।
 
इसी प्रकार 15089 गोड्डा-गोमतीनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस 02 मार्च, 2024 से प्रत्येक शनिवार को गोड्डा  से 14.10 बजे प्रस्थान कर हंसडीहा से 15.20 बजे, मन्दार हिल से 15.46 बजे, बाराहाट से 16.04 बजे, भागलपुर से 17.05 बजे, सुल्तानगंज से 17.30 बजे, मुंगेर से 18.45 बजे, बेगुसराय से 19.20 बजे, बरौनी से 19.55 बजे, हाजीपुर से 21.20 बजे, सोनपुर से 21.32 बजे, छपरा से 23.20 बजे दूसरे दिन सीवान से 00.15 बजे, भटनी से 00.55 बजे, देवरिया सदर से 01.20 बजे, गोरखपुर से 02.40 बजे, खलीलाबाद से 03.18 बजे, बस्ती से 03.46 बजे, मनकापुर से 04.29 बजे, गोण्डा से 05.15 बजे, बुढ़वल से 06.08 बजे तथा बाराबंकी से 06.48 बजे छूटकर गोमतीनगर 07.30 बजे पहुंचेगी।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में चोरी की बाइक के साथ बाइकर्स गिरफ्तार बलिया में चोरी की बाइक के साथ बाइकर्स गिरफ्तार
बैरिया, बलिया : बैरिया पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्थित मठ...
कुंवर सिंह पीजी कॉलेज बलिया के प्राचार्य बने प्रो. अशोक सिंह
बलिया में कांग्रेस-सपा पर बरसे MP के सीएम मोहन यादव, बोले...
बलिया में 20 से 26 मई तक चलेगा प्रशिक्षण, बीएसए ने किया अलर्ट
भाजपा की गलत नीति से संविधान और लोकतंत्र खतरे में : सनातन पांडेय
बलिया में यूपी बोर्ड के सुविधाविहीन छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, जानकारी के लिए करें फोन
बलिया : छात्रनेता शिप्रांत सिंह पर जानलेवा हमले में वांछित एक और अभियुक्त गिरफ्तार