6 फेरों के लिए चलेगी गुवाहाटी-श्री गंगानगर-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन, देखें समय सारिणी और रूट

6 फेरों के लिए चलेगी गुवाहाटी-श्री गंगानगर-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन, देखें समय सारिणी और रूट

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा हेतु 05636 /05635 गुवाहाटी- श्री गंगानगर- गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी वाया छपरा, सीवान, भटनी, देवरिया का संचलन गुवाहाटी से 21 मई से 25 जून, 2025 तक प्रत्येक बुधवार तथा श्री गंगानगर से 25 मई से 29 जून, 2025 तक प्रत्येक रविवार को 06 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने दी।

05636 गुवाहाटी-श्री गंगानगर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 21 मई से 25 जून, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से 18.15 बजे प्रस्थान कर कामाख्या से 18.32 बजे, गोवालपारा टाउन से 20.12 बजे, न्यू बंगाईगाँव से 21.35 बजे, कोकराझार से 22.12 बजे, अलीपुरद्वार से 23.15 बजे, दूसरे दिन दलगांव से 00.52 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 03.55 बजे, किशनगंज से 04.52 बजे, कटिहार से 07.20 बजे, नवगछिया से 08.07 बजे, खगड़िया से 09.02 बजे, बेगूसराय से 09.40 बजे, बरौनी से 10.25 बजे, समस्तीपुर से 12.05 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.05 बजे, हाजीपुर से 14.00 बजे, छपरा से 15.45 बजे, सीवान से 16.40 बजे, भटनी से 17.19 बजे, देवरिया सदर से 17.40 बजे, गोरखपुर से 19.40 बजे, मनकापुर से 22.35 बजे, अयोध्या धाम जं. से 23.30 बजे, अयोध्या कैंट से 23.55 बजे, तीसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 02.20 बजे, कानपुर सेंट्रल से 04.10 बजे, मथुरा जं. से 10.55 बजे, भरतपुर से 12.40 बजे, बाँदीकुई से 14.35 बजे, गांधी नगर जयपुर से 15.39, जयपुर से 16.10 बजे, रींगस से 17.15 बजे, सीकर से 18.05 बजे, चुरू से 21.00 बजे, सादुलपुर से 21.50 बजे, तहसील भादरा से 22.50 बजे, नोहर से 23.30 बजे, चौथे दिन ऐलनाबाद से 00.10 बजे, हनुमानगढ़ से 01.45 बजे तथा सादुलशहर से 02.23 बजे छूटकर श्री गंगानगर 03.30 बजे पहुँचेगी।
 
वापसी यात्रा में, 05635 श्री गंगानगर-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 25 मई से 29 जून, 2025 तक प्रत्येक रविवार को श्री गंगानगर से 13.20 बजे प्रस्थान कर सादुलशहर से 13.46 बजे, हनुमानगढ़ से 14.55 बजे, ऐलनाबाद से 15.52 बजे, नोहर से 16.25 बजे, तहसील भादरा से 17.02 बजे, सादुलपुर से 18.30 बजे, चूरू से 20.20 बजे, सीकर से 22.02 बजे, रींगस से 22.45 बजे, जयपुर से 23.50 बजे, दूसरे दिन गांधी नगर जयपुर से 00.04 बजे, बाँदीकुई से 01.25 बजे, भरतपुर से 02.30 बजे, मथुरा जं. से 04.45 बजे, कानपुर सेंट्रल से 12.30 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 14.30 बजे, अयोध्या कैंट से 16.35 बजे, अयोध्या धाम जं. से 17.05 बजे, मनकापुर से 18.20 बजे, गोरखपुर से 20.50 बजे, देवरिया सदर से 22.00 बजे, भटनी से 22.23 बजे, सीवान से 23.10 बजे, तीसरे दिन छपरा से 00.50 बजे, हाजीपुर से 02.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.05 बजे, समस्तीपुर से 04.00 बजे, बरौनी से 05.40 बजे, बेगूसराय से 06.08 बजे, खगड़िया से 06.46 बजे, नवगछिया से 07.48 बजे, कटिहार से 10.30 बजे, किशनगंज से 11.50 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 13.55 बजे, दलगांव से 16.47 बजे, अलीपुरद्वार से 18.30 बजे, कोकराझार से 19.35 बजे, न्यू बंगाईगाँव से 20.50 बजे, गोवालपारा टाउन से 21.32 बजे तथा चौथे दिन कामाख्या से 00.10 बजे छूटकर गुवाहाटी 00.25 बजे पहुँचेगी।इस गाड़ी में शयनयान के 18 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। अंडर 17...
Ballia News : एमटीसीएस में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 557 बच्चों ने लिया भाग
Transfer List of Ballia Police : बलिया SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दी नई तैनाती
Ballia में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
Ballia News : 'नकली ' सर्टिफिकेट का खुला राज, स्टाफ नर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Ballia News : पूर्व जिला मंत्री को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
सुलझी डबल मर्डर मिस्ट्री : गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज चुकाने के लिए प्रेमी बना हैवान