20 मार्च से चलेगी छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस होली विशेष ट्रेन, देखें समय सारिणी
On




वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05115/05116 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा होली विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 20 एवं 27 मार्च, 2024 दिन बुधवार तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 21 एवं 28 मार्च, 2024 दिन बृहस्पतिवार को दो फेरों के लिए किया जायेगा। इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूति प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एलएसएलआरडी के 01 कोच समेत कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 20 एवं 27 मार्च, 2024 को छपरा से 17.45 बजे प्रस्थान कर सीवान से 18.30 बजे, देवरिया सदर से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.37 बजे, बस्ती से 22.04 बजे, गोण्डा से 23.35 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 00.42 बजे, सीतापुर जं. से 03.05 बजे, बरेली जं0 से 06.50 बजे तथा मुरादाबाद से 08.25 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 11.50 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्री में 05116 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा होली विशेष गाड़ी 21 एवं 28 मार्च, 2024 को आनन्द विहार टर्मिनस से 14.45 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.55 बजे, बरेली जं. से 19.15 बजे, दूसरे दिन सीतापुर जं0 से 00.15 बजे, बुढ़वल से 02.28 बजे, गोण्डा से 03.30 बजे, बस्ती से 04.43 बजे, खलीलाबाद से 05.14 बजे, गोरखपुर से 06.25 बजे, देवरिया सदर से 07.25 बजे तथा सीवान से 08.30 बजे छूटकर छपरा 09.30 बजे पहुंचेगी।


Related Posts
Post Comments
Latest News
01 Jul 2025 06:15:59
मेषआज संतान से जुड़ी जिम्मेदारियों में लापरवाही न करें। भावनाओं पर काबू रखें और अपनी निजी बातें दूसरों से साझा...
Comments