तेरे इश्क में नाचेंगे : डीजे की धुन पर बारातियों संग उछल-उछल कर डांस करने लगा घोड़ा, देखें Video
On




हमीरपुर। शादी का जश्न शबाब पर था... डीजे की धुन पर बाराती डांस कर रहे थे... नोटों की बारिश हो रही थी... गाना बज रहा था 'तेरे इश्क में नाचेंगे...।' फिर क्या था, बारात में आया एक घोड़ा भी दोनों पैर उठाकर बारातियों के साथ डांस करने लगा। डीजे की धुन पर बेकाबू होकर नाचते-नाचते बरातियों के ऊपर चढ़ गया।
इससे वहां भगदड़ मच गई, जिससे कई बाराती घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला है यूपी के हमीरपुर जिले का है। मौदहा कस्बे में सोमवार को मुस्लिम समाज की बारात एक गेस्ट हाउस पहुंची थी, जिसमें डीजे बज रहा था। डीजे की धुन पर बाराती छककर डांस कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Tags: हमीरपुर


Related Posts
Post Comments
Latest News
06 Jul 2025 22:40:09
बलिया : पुलिस लाइन में वृक्षारोपण अभियान-2025 के तहत रविवार को व्यापक पौधरोपण किया गया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के...
Comments