फर्जी Certificate पर नौकरी कर रहे प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षक बर्खास्त

फर्जी Certificate पर नौकरी कर रहे प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षक बर्खास्त

 


देवरिया। फर्जी Certificate पर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों को बीएसए संतोष कुमार राय ने बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही बीएसए ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी को दिया है। 
रामपुर कारखाना क्षेत्र के प्रावि मेहरौना में प्रधानाध्यापिका इशरावती की शिकायत किसी ने STF से की थी। जांच में प्रमाण पत्र फर्जी होने की पुष्टि होने पर बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को अपना पक्ष रखने का मौका दिया, लेकिन स्पष्टीकरण तथ्यहीन पाया गया। इसी तरह भटनी क्षेत्र के पूमावि गरबैसी में सअ उमेश यादव के खिलाफ बीएसए को शिकायत मिली थी। जांच में पता चला कि उमेश यादव का स्नातक और बीएड दोनों प्रमाण-पत्र फर्जी हैं। बीएसए ने शिक्षक उमेश यादव से पक्ष रखने को कहा, लेकिन उन्होंने पक्ष नहीं रखा।
Tags: devria

Related Posts

Post Comments

Comments