शादीशुदा साली के साथ ससुराल से फरार हुआ जीजा, ससुर ने दर्ज कराया अपहरण का केस
On




बिहार के गोपालगंज में एकतरफा प्यार का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां इश्क में पागल एक जीजा अपनी ही शादीशुदा साली को लेकर ससुराल से चम्पत हो गया. इस घटना के बाद ससुर ने अपने ही दामाद के ऊपर अपहरण करने का केस दर्ज कराया है जिसके बाद नगर थाना पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन साली को पुलिस बरामद नही कर सकी है। मामला नगर थाना के रजोखर गांव का है. कुचायकोट के मोहब्बत करमैनी गांव के रहने मुकेश कुमार उर्फ़ पिंटू सिंह की शादी नगर थाना के रजोखर निवासी उपेन्द्र राय की बेटी से हुई थी. शादी के बाद सबकुछ ठीक ठाक था. लेकिन कुछ दिनों पूर्व पिंटू सिंह अपने ससुराल नवादा आये और यहां खाना खाकर अपने ससुराल में रात्रि विश्राम किया. लेकिन सुबह पिंटू सिंह अपनी ही शादीशुदा साली को लेकर फरार हो गया।
Tags: बिहार

Post Comments

Latest News
20 Nov 2025 22:25:09
बलिया : चंदन सिंह हत्याकांड का मनियर थाना पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस टीम ने हत्या से सम्बन्धित...



Comments