तस्करी में पकड़ी गई यह फेमस एक्ट्रेस, करोड़ों का गोल्ड बरामद, देखें पूरी रिपोर्ट

South actress Ranya Rao arrested

तस्करी में पकड़ी गई यह फेमस एक्ट्रेस, करोड़ों का गोल्ड बरामद, देखें पूरी रिपोर्ट

New Delhi : बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एक बड़ी सोने की तस्करी का रैकेट पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। अधिकारियों ने 14 किलो विदेशी सोने सहित 4.73 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इस मामले में बेंगलुरु पुलिस के डीजी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी और साउथ की एक्ट्रेस रान्या राव को गिरफ्तार किया गया है। वह तस्करी नेटवर्क से जुड़ी हुई बताई जा रही हैं, और उनकी भूमिका की गहन जांच की जा रही है।

इस तस्करी का खुलासा मंगलवार को हुआ, जब DRI ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक यात्री को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 14.2 किलो विदेशी सोना बरामद किया गया। इस सोने की अनुमानित कीमत 12.56 करोड़ रुपये है। जानकारी के मुताबिक, यह सोना दुबई से बेंगलुरु पहुंची एक महिला के शरीर में छिपाकर लाया गया था। कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत महिला से सोना जब्त कर लिया गया और उसकी गिरफ्तारी की गई।

विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर DRI अधिकारियों ने 3 मार्च 2025 को दुबई से बेंगलुरु पहुंची 33 साल की महिला यात्री को एयरपोर्ट पर रोका। महिला के पास से छिपाकर लाया गया 14.2 किलो सोना बरामद हुआ। अधिकारियों के अनुसार, यह महिला एक संगठित सोना तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है, और उनकी गिरफ्तारी इस नेटवर्क को उजागर करने में अहम कदम है। पूछताछ के बाद, DRI अधिकारियों ने महिला के बेंगलुरु स्थित आवास पर छापा मारा, जहां वह अपने पति के साथ रहती थी। छापेमारी में अधिकारियों को 2.06 करोड़ रुपये की सोने की गहने और 2.67 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई, जिसे जब्त कर लिया गया। इस कार्रवाई के बाद कुल मिलाकर 17.29 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।

यह भी पढ़े 25 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें आज का राशिफल

पूरे मामले की जांच जारी है। अधिकारियों का मानना है कि यह सोने की तस्करी की घटना बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हाल के सालों में सबसे बड़ी बरामदगी हो सकती है। DRI के अधिकारी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि महिला इस बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान जल्द ही की जा सकती है।

यह भी पढ़े IAS Transfer List In UP : यूपी में 23 IAS अफसरों का तबादला, 10 जिलों के बदले डीएम

अधिकारी यह भी मानते हैं कि रान्या राव इस नेटवर्क में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। वह बेंगलुरु पुलिस के डीजी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। DRI को पहले से ही रान्या राव के बारे में जानकारी थी। यही वजह थी कि एयरपोर्ट पर उनके उतरने से दो घंटे पहले ही DRI की टीम मौजूद थी। अधिकारियों ने हर यात्री की जांच की और रान्या राव को पकड़ा गया।

रान्या राव का फिल्मी करियर
रान्या राव ने 2014 में फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म "मणिक्या" थी, जिसमें वह किच्चा सुदीप के साथ नजर आईं। इसके बाद उन्होंने "वगह" और "पटकी" जैसी फिल्मों में भी काम किया। हालांकि, उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं चला और वह 2017 के बाद से किसी फिल्म में दिखाई नहीं दीं।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र की मजबूती के लिए कही बड़ी बात छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र की मजबूती के लिए कही बड़ी बात
बलिया : टीडी कालेज बलिया तथा मर्यादा पुरूषोत्तम महाविद्यालय रतनपुरा (मऊ) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह की 11वीं पुण्यतिथि...
CDO के सहयोग से बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बनें आकर्षण का केन्द्र, शैक्षिक भ्रमण पर पहुंचे गैर जनपद के बच्चे
बलिया को सावन में मिला रेलवे का बम्पर गिफ्ट ! चलेगी दो नई ट्रेनें
ABVP की 'आग' में झुलसे बलिया नगर कोतवाल !
30 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
IAS रिंकू सिंह राही ने सबके सामने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक, Video वायरल
Ballia में काल बना करंट, युवक की मौत