डीसीएम की टक्कर से एंबुलेंस के उड़े परखच्चे, 7 लोगों की दर्दनाक मौत
On




बरेली। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के दिल्ली हाईवे पर मंगलवार को तड़के एंबुलेंस और डीसीएम की जोरदार टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 महिलाएं तथा 4 पुरुष शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक जताया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दिल्ली हाइवे पर विपरीत दिशाओं से आ रही एंबुलेंस तथा डीसीएम के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एंबुलेंस सवार 7 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। मृतकों के संबंध में कोई विवरण अभी तक तक सामने नहीं आया है।
Tags: बरेली

Related Posts
Post Comments

Latest News
13 Dec 2025 06:33:17
UP News : सचिव एवं आयुक्त (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) डॉ. रौशन जैकब को पत्र सौंपकर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स...



Comments