बलिया : किसानों को सिखाया गया यह हुनर, ताकि...
On



दुबहर, बलिया। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए डास्प द्वारा चलाए जा रहे योजना के तहत कृषि वित्त निगम के कर्मचारियों ने नगवां में सोमवार को शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज के सभागार में किसानों को प्रशिक्षित किया गया। जिला परियोजना समन्वयक विवेकानंद मिश्रा ने किसान को नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जैविक कृषि प्रणाली में जैविक विधि से खेती करने की तमाम जानकारी दी।
साथ भारत सरकार द्वारा किसानों को दिए जाने वाले लाभ से भी अवगत कराया। इस दौरान 6 समूह के दर्जनों किसान उपस्थित थे। इस मौके पर विमल पाठक, कालेज के प्रबंधक ब्रिकेश पाठक, पृथ्वी नाथ पाठक, भरत पाठक, महावीर पाठक, श्रीकांत पांडे, पारसनाथ पाठक, बनवारी पांडे, रामविलास पाठक, परमात्मा यादव, ओपी पाठक, मुन्ना पांडे, राकेश यादव, हृदयानंद पाठक, राधामोहन खरवार, श्रीकांत पांडे, द्वारिका पाठक, दिनेश, कमलेश, केशव, नित्यानन्द, शम्भू प्रसाद, राजेश कुमार, अभिषेक गुप्ता आदि रहे।
पिंकू सिंह
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
13 Oct 2025 22:26:04
Ballia News : बांसडीह तहसील क्षेत्र के मैरीटार चौराहा पर रविवार की सायं लोकरस संस्थान की ओर से आयोजित बलिया...
Comments