बलिया : ट्रक में फंसी बाइक, सड़क पर दिखा खौफनाक मंजर
On



बेरुआरबरी, बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरुआरबारी बांसडीह मुख्य मार्ग पर स्थित किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पम्प के ठीक सामने रविवार को ट्रक के झटके से जहां बाइकर्स गिर गया, वही उसकी बाइक ट्रक में फंसकर लगभग 200 मीटर घसीटते हुए बेरूवारबारी पुलिस चौकी के समीप तक चली गयी। लोगों ने पीछा कर पुलिस चौकी के पास ट्रक को रोकवाकर ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, देवडीह निवासी घायल बाइकर्स रितेश तुरहा को स्थानीय लोगों ने घायलावस्था मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने घर भेज दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल सवार युवक रितेश तुरहा सड़क के किनारे नहीं गिरा होता तो उसकी जान जा सकती थी। संयोग अच्छा रहा मोटरसाइकिल ही क्षतिग्रस्त हुई। इसीलिए कहा गया है कि जाको राखे साइयां, मार सके न कोय...।
प्रमोद कुमार
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
13 Jul 2025 23:33:58
बैरिया, बलिया : सीजेएम बलिया के आदेश पर बैरिया पुलिस ने क्षेत्र के मिश्र गिरी के मठिया गांव निवासी जगदेवा...
Comments