बलिया : गरीब की बीमार बिटिया की मदद को पत्रकार ने बढ़ाया हाथ

बलिया : गरीब की बीमार बिटिया की मदद को पत्रकार ने बढ़ाया हाथ


श्वेता पाठक
सिकन्दरपुर, बलिया। सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे को पूरी शिद्दत से उठाना किसी भी मीडियाकर्मी का प्रथम दायित्व होता है। जितनी तन्मयता से एक पत्रकार इस मुद्दे को उठाता है, शायद कोई दूसरा पक्ष उसे उतना आकर्षित नहीं करता। लेकिन जब कलमकार ऐसे मुद्दों को उठाने के साथ-साथ स्वयं सहयोगी बन कर खड़ा हो जाए तो सोने पे सुहागा हो जाता है। ऐसा ही एक नजारा सिकंदरपुर में देखने को मिला।

पत्रकारिता क्षेत्र के स्वनामधन्य विनोद गुप्ता वैसे तो स्वतंत्र पत्रकार हैं, लेकिन समाज के निचले पायदान पर मौजूद लोगों की सहायता करने का कोई मौका हाथ से जाने नही देते। इसके लिए बकायदे वे एक स्वयं सेवी संस्था भी स्थापित किए हैं। "खबरें आजतक लाइव फाउंडेशन" के नाम से संचालित यह संस्था अब तक दर्जनों असहायों व गरीबों की मदद कर चुकी है। बुधवार को एक बार फिर उक्त संस्था ने नेक नियत का परिचय देते हुए असाध्य रोग पीड़ित एक बिटिया के इलाज के लिए न सिर्फ स्वयं आर्थिक सहयोग प्रदान किया अपितु अन्य लोगों से भी सहयोग की अपील भी की। 

यह भी पढ़े बलिया में 16 मार्च तक धारा 163 लागू, भूलकर भी न करें यह गलती

 बताते चलें कि नगर पंचायत सिकन्दरपुर के वार्ड नंबर 5 (बालूपुर रोड) निवासी महेंद्र प्रसाद की 15 वर्षीय बिटिया चन्दा पिछले तीन वर्षों से शरीर दर्द के एक असाध्य रोग से पीड़ित है। परिजनों के अनुसार पीड़ित बिटिया के शरीर के सभी जोड़ो में जब असहनीय दर्द शुरू होता है, तो पीड़िता दर्द के मारे रोने, चिल्लाने व छटपटाने लगती है। परिजनों ने इसके इलाज के लिए कोई कोर कसर भी नही छोड़ा, लेकिन नतीजा ढाक का तीन पात ही साबित हुआ है। कई बड़े अस्पतालों में लाखों रूपये खर्च करने के बाद भी न तो सही बीमारी का पता चल सका ना ही पीड़िता को कोई लाभ मिला। 

यह भी पढ़े बलिया पुलिस को देखते ही चटका नशा... मूर्ति खंडित करने में दो गिरफ्तार

इलाज के चक्कर में पीड़िता के परिजन आर्थिक रूप से भी बहुत ही ज्यादा बदहाल हो गए। हालात ये है कि धनाभाव के कारण परिजन पीड़िता को अब घर पर ही रखने को मजबूर हैं। पीड़ित बिटिया के पिता महेन्द्र प्रसाद के परिवार की आजीविका एक छोटी सी गुमटी पर निर्भर है। पीड़ित परिवार की इस व्यथा का पता चलते ही उक्त फाउंडेशन के संस्थापक, अध्यक्ष व स्वतंत्र पत्रकार विनोद कुमार गुप्ता ने तत्काल पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सहयोग राशि प्रदान किया तथा भविष्य मे भी सहायता करने की बात कही। उन्होंने क्षेत्र के समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों से पीड़ित परिवार को इस मुश्किल घड़ी में बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान करने की अपील भी की।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

दूल्लहपुर-सादात रेल खण्ड : दोहरी लाइन के विद्युतीकरण का निरीक्षण, 26 मार्च को होगा स्पीड ट्रायल दूल्लहपुर-सादात रेल खण्ड : दोहरी लाइन के विद्युतीकरण का निरीक्षण, 26 मार्च को होगा स्पीड ट्रायल
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन, परिचालन की सुगमता एवं गाड़ियों की अधिक गति देने के साथ...
घर में अकेली 12 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म, बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक
बलिया में किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, हिरासत में आरोपी
बलिया पुलिस ने खोला फोटोग्राफर हत्याकांड का खुला राज... प्रेम-प्रसंग में मारा गया चंदन
Ballia News : पूर्व सांसद भरत सिंह को भातृशोक, नहीं रहे अनुज त्रिलोकी सिंह
बलिया : अब तक घर नहीं लौटे नीरज, परेशान हैं परिजन, कृपया मदद करें
एआरपी चयन परीक्षा में 68 प्रतिशत शिक्षक फेल !