बलिया : गरीब की बीमार बिटिया की मदद को पत्रकार ने बढ़ाया हाथ

बलिया : गरीब की बीमार बिटिया की मदद को पत्रकार ने बढ़ाया हाथ


श्वेता पाठक
सिकन्दरपुर, बलिया। सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे को पूरी शिद्दत से उठाना किसी भी मीडियाकर्मी का प्रथम दायित्व होता है। जितनी तन्मयता से एक पत्रकार इस मुद्दे को उठाता है, शायद कोई दूसरा पक्ष उसे उतना आकर्षित नहीं करता। लेकिन जब कलमकार ऐसे मुद्दों को उठाने के साथ-साथ स्वयं सहयोगी बन कर खड़ा हो जाए तो सोने पे सुहागा हो जाता है। ऐसा ही एक नजारा सिकंदरपुर में देखने को मिला।

पत्रकारिता क्षेत्र के स्वनामधन्य विनोद गुप्ता वैसे तो स्वतंत्र पत्रकार हैं, लेकिन समाज के निचले पायदान पर मौजूद लोगों की सहायता करने का कोई मौका हाथ से जाने नही देते। इसके लिए बकायदे वे एक स्वयं सेवी संस्था भी स्थापित किए हैं। "खबरें आजतक लाइव फाउंडेशन" के नाम से संचालित यह संस्था अब तक दर्जनों असहायों व गरीबों की मदद कर चुकी है। बुधवार को एक बार फिर उक्त संस्था ने नेक नियत का परिचय देते हुए असाध्य रोग पीड़ित एक बिटिया के इलाज के लिए न सिर्फ स्वयं आर्थिक सहयोग प्रदान किया अपितु अन्य लोगों से भी सहयोग की अपील भी की। 

 बताते चलें कि नगर पंचायत सिकन्दरपुर के वार्ड नंबर 5 (बालूपुर रोड) निवासी महेंद्र प्रसाद की 15 वर्षीय बिटिया चन्दा पिछले तीन वर्षों से शरीर दर्द के एक असाध्य रोग से पीड़ित है। परिजनों के अनुसार पीड़ित बिटिया के शरीर के सभी जोड़ो में जब असहनीय दर्द शुरू होता है, तो पीड़िता दर्द के मारे रोने, चिल्लाने व छटपटाने लगती है। परिजनों ने इसके इलाज के लिए कोई कोर कसर भी नही छोड़ा, लेकिन नतीजा ढाक का तीन पात ही साबित हुआ है। कई बड़े अस्पतालों में लाखों रूपये खर्च करने के बाद भी न तो सही बीमारी का पता चल सका ना ही पीड़िता को कोई लाभ मिला। 

इलाज के चक्कर में पीड़िता के परिजन आर्थिक रूप से भी बहुत ही ज्यादा बदहाल हो गए। हालात ये है कि धनाभाव के कारण परिजन पीड़िता को अब घर पर ही रखने को मजबूर हैं। पीड़ित बिटिया के पिता महेन्द्र प्रसाद के परिवार की आजीविका एक छोटी सी गुमटी पर निर्भर है। पीड़ित परिवार की इस व्यथा का पता चलते ही उक्त फाउंडेशन के संस्थापक, अध्यक्ष व स्वतंत्र पत्रकार विनोद कुमार गुप्ता ने तत्काल पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सहयोग राशि प्रदान किया तथा भविष्य मे भी सहायता करने की बात कही। उन्होंने क्षेत्र के समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों से पीड़ित परिवार को इस मुश्किल घड़ी में बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान करने की अपील भी की।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Good news for liquor Enthusiasts : बलिया में क्रिसमस और New Year पर देर रात तक खुलेंगी आबकारी दुकानें Good news for liquor Enthusiasts : बलिया में क्रिसमस और New Year पर देर रात तक खुलेंगी आबकारी दुकानें
बलिया : जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद की समस्त आबकारी की फुटकर दुकानों के संचालन को लेकर आदेश जारी किया है।...
24 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर बलिया में उबाल, फूंका गया मोहम्मद यूनुस का पुतला
विधायक खेल स्पर्धा : बांसडीह में खिलाड़ियों में दिखा गजब का उत्साह
बलिया में स्कूली बच्चों और जरूरतमंदों के बीच मनी सेनानी भगवान देव सिंह की पुण्यतिथि
रेप केस में पूर्व विधायक को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत
पति की हत्या कर ग्राइंडर से किए कई टुकड़े, हाथ-पैर और धड़ को ऐसे लगाया ठिकाने