बलिया : Road Accident में युवक की मौत, मचा कोहराम

बलिया : Road Accident में युवक की मौत, मचा कोहराम


रेवती, बलिया। रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग पर नौवाबारा गांव के सामने रविवार को ट्रक की चपेट में आने से बजरहां (बैरिया) निवासी साइकिल सवार अजीत यादव (40) पुत्र भगवान यादव की मौत हो गयी। 

रविवार को अजीत यादव साइकिल से रेवती की तरफ आ रहा था, तभी रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग पर नौवाबारा गांव के सामने पीछे से आ रही ट्रक ने धक्का मार दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसआई माया शंकर दूबे मय हमराह ने अजीत को घायलावस्था में सीएचसी रेवती पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला चिकित्सालय जाते समय रास्ते में ही अजीत की मौत हो गयी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।


पुष्पेंद्र तिवारी 'सिन्धु'

Related Posts

Post Comments

Comments