बलिया में 19 अक्टूबर से दो पालियों में संचालित होंगे स्कूल, लापरवाही अक्षम्य

बलिया में 19 अक्टूबर से दो पालियों में संचालित होंगे स्कूल, लापरवाही अक्षम्य


बलिया। जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने समस्त स्कूल एवं कोचिंग संस्थान शैक्षणिक कार्य के लिए 19 अक्टूबर से खोलने का निर्णय हुआ है। सभी स्कूल दो पालियों में चलेंगे और अधिकतम 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को ही बुलाया जाएगा। पहली पाली में कक्षा 9 व 10 तथा दूसरी पाली में 11वीं व 12वीं के छात्रों को बुलाया जाएगा। हर पाली के बाद क्लासरूम को सेनेटाइज ​कराने के निर्देश है। उन्होंने समस्त प्रबंधक व प्रधानाचार्य को पत्र जारी कर कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पूरा पालन करते हुए शैक्षणिक कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने मास्क ​पहनने के साथ विद्यार्थियों को छह फीट की दूरी पर ही बै​ठाया जाए। और हां, विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद ही बुलाया जाए। इसका गहन निरीक्षण होगा और अगर किसी विद्यालय पर लापरवाही मिली तो कार्रवाई भी होगी। डीआईओएस ने निर्देशित किया है कि स्कूल खोले जाने से पहले उसे सेनेटाइज करा लिया जाए। यह प्रक्रिया प्रतिदिन प्रत्येक पाली के बाद कराई जाए। विद्यालय में सेनेटाइजर, हैण्डवास, ​थर्मल स्कैनर व प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था रखी जाए। हैण्डवाश व सेनेटाइज के बाद ही ​स्कूल में प्रवेश कराया जाए। डीआईओएस ने साफ कहा है कि किसी विद्यार्थी या अध्यापक में सर्दी, खांसी, जुखाम जैसे कोई लक्षण दिखाई दे तो उन्हें वापस घर भेज दिया जाए। मुख्य गेट पर सोशल डिस्टेंस का ख्याल रहे और एक साथ सभी छात्रों की छुट्टी नहीं की जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने यह भी कहा है कि जिन विद्यार्थियों के पास आनलाइन पठन पाठन की सुविधा नहीं है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर विद्यालय बुलाया जाए। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गाँव में बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर व लाठी...
Ballia News : ज्योति को 'बुझाकर' कर दिया गायब
बलिया DM ने किया DH का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
एनडीआरएफ टीम ने सनबीम बलिया के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर
Ballia Basic Education : स्कूल में रोली चंदन और पुष्प-वर्षा से बच्चों का अभिनन्दन
MES में चयनित बलिया के आकाश और उनके पैरेंट्स को प्रयागराज के महापौर ने किया सम्मानित
बकरी को निगलकर अजगर ने कर दी बड़ी भूल, VIDEO देख चौक जायेंगे आप