बलिया से भाजपा सांसद का दावा 'बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार'
बैरिया, बलिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी। चुनाव के बाद आरजेडी, कांग्रेस और वामदल कहा गए, पता नहीं चल पाएगा। बिहार के प्रथम चरण में होने वाले मतदान वाले दर्जनों क्षेत्रो में प्रचार के बाद वापस लौटे सांसद ने बताया कि लालू के गुंडाराज अभी भी लोगों को याद है। वही एनडीए सरकार के उल्लेखनीय विकास कार्य की चर्चा घर घर है। एक बार फिर बिहार की जनता, एनडीए को समर्थन देने का मन बना चुकी है। विपक्ष के पास न तो कोई मुद्दा है न तो कोई कार्यक्रम। केवल प्रधानमंत्री व बिहार के मुख्यमंत्री के संदर्भ में वहां अनर्गल प्रलाप चल रहा है, जिसे जनता सुनना नही चाहती। सांसद बुधवार की सुबह अपने आवास दोकटी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बलिया संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के संकल्प को दुहराते हुए कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए हमारी सरकार ने कई कदम उठाए है, जिसका असर कुछ दिनों में दिखने लगेगा। कहा कि नया कृषि कानून किसानों के लिए हितकारी है। विपक्ष किसानों को बर्गलाने में लगा हुआ है, किंतु उन्हें इसमे सफलता नहीं मिलेगी। सांसद ने स्पष्ट किया कि जल्द की छपरा-बलिया-वाराणसी रेलखंड से कुछ नई गाड़ियों का परिचालन शुरू होगा, जिसका घोषणा रेलवे आने वाले समय मे करेगा।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Comments