बलिया : बचकानी हरकत से नाराज पति-पत्नी ने किया बच्ची का कत्ल




बलिया। शहर कोतवाली पुलिस व SOG की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। 06 वर्षीय बच्ची की हत्या का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। यही नहीं, पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त 01 चाकू व सब्जी काटने वाला 01 पहसुल, खूनालूद 01 झोला व 01 टीशर्ट भी बरामद किया है।
एएसपी विजय त्रिपाठी ने बताया कि 26 फरवरी को शहर कोतवाली अंतर्गत एक 06 वर्षीय की बच्ची का शव राम महावल में मिला था। पुलिस ने धारा 302 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर टीम गठित कर जांच-पड़ताल में जुटी थी। क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसएचओ कोतवाली व एसओजी टीम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट, अभिलेखीय, इलेक्ट्रानिक व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर प्रकाश में आए परदेशी बिन्द पुत्र कृष्णा बिन्द (निवासी ग्राम हरपुर बाजार थाना उचकागांव, जिला गोपालगंज बिहार) व किरन देवी पत्नी परदेशी बिन्द (निवासी ग्राम हरपुर बाजार थाना उचकागांव जिला गोपालगंज बिहार) को गिरफ्तार किया। दोनो की निशानदेही पर बच्ची की हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद किया गया। दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मृतका अनन्या द्वारा मेरे दरवाजे को बार-बार पीटकर परेशान किया जा रहा था, जिससे क्षुब्ध होकर उसकी हत्या कर दी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रनि बालमुकुन्द मिश्र, प्रभारी अजय कुमार यादव SOG टीम, एचसी आलोक सिंह SOG टीम, वेद प्रकाश दुबे SOG टीम, कां. राकेश यादव SOG टीम, रोहित यादव सर्विलांस टीम, विजय राय SOG टीम, कृष्णकान्त सिंह SOG टीम, विकास सिंह सर्विलांस सेल, विनोद रघुवंशी सर्वलांस सेल, चालक अनिल पटेल SOG टीम, एचसी कृष्णकान्त शर्मा, प्रवीण कुमार सिंह, उदय प्रकाश यादव थाना कोतवाली व महिला कां. सरोज चौहान थाना कोतवाली शामिल रही।

Related Posts
Post Comments



Comments