विटामिन 'ए' : बलिया में बच्चों को दवा पिलाकर डीएम ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
On




बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने जिला महिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन 'ए' दिए जाने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन 'ए' की दवा पिलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसके अलावा सीएमओ डॉ जयंत कुमार और सीएमएस डॉ सुमिता सिन्हा ने भी बच्चों को विटामिन 'ए' की दवा पिलाई। जिलाधिकारी ने सीएमएस डॉ सुमिता सिन्हा से अस्पताल में साफ-सफाई और सुविधाओं की जानकारी ली। निर्देश दिया कि सरकार की ओर से जुड़ी सुविधाएं मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जा रही हैं, उसे हर एक मरीज तक पहुंचाया जाए। अस्पताल में आने वाली प्रसूता को सरकार की ओर से मिलने वाली हर सुविधा का ख्याल रखा जाए। इस अवसर पर महिला अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
04 Jul 2025 06:03:01
मेषजीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्छी होगी। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार...
Comments