सुनीता पाठक और बंटी ने लूटी दीया-बाती की महफ़िल
On



बलिया। दीया-बाती प्रदर्शनी के दूसरे दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक बंटी वर्मा व लोकगीत गायिका सुनीता पाठक ने पारंपरिक गीतों से पूरी महफ़िल लूट ली। भक्ति गीत से शुरू हुआ कार्यक्रम जब पारंपरिक गीतों की तरफ गया तो सभी प्रबुद्ध लोगों ने बड़े चाव से गीत-संगीत का आनंद लिया। बंटी वर्मा ने अपने गीत से गांव-गिरांव, संस्कृति-सभ्यता की पुरानी याद ताजा कर दी। वहीं सुनीता पाठक ने बेटी बढ़ाओ बढाओ पर आधारित गीत की भी प्रस्तुति दी। इसके अलावा 'चूड़ी हमरा अइह चुड़िहरवा' ने खास तौर पर महिलाओं को गांव में चूड़ी पहनने के विशेष मौकों की याद ताजा कर दी। दस वर्षीय बालिका अनन्या पांडेय ने छठ गीत सुनाकर सबकी तालिया बटोरी।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
16 Sep 2025 23:12:17
बलिया : उत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया के नेतृत्व में हजारों शिक्षकों के साथ विशाल धरना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी...
Comments