06 नवम्बर को बलिया के 79332 बच्चों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देंगे 1100-1100 रुपये
On




बलिया। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले हर बच्चे के अभिभावक के बैंक खाते में जल्द ही 1100 रुपये पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ 06 नवम्बर 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 कालीदास मार्ग लखनऊ से करेंगे। कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को यूनिफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा और स्कूल बैग खरीदने के लिए सरकार द्वारा भेजी जा रही धनराशि के प्रथम चरण में बलिया के भी 79332 छात्र लाभांवित होंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यू-ट्यूब व दूरदर्शन पर होगा, जिससे जुड़ने के लिए बलिया बीएसए शिवनारायण सिंह ने सभी से अपील की है।
बीएसए ने बताया कि शासन द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के हर बच्चे को यूनिफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा और स्कूल बैग खरीदने के लिए 1100 रुपये देने की व्यवस्था की गयी है। यह धनराशि बच्चों के अभिभावक के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत भेजी जानी है। इस धन में बच्चों को दो जोड़ी यूनिफार्म के लिए 600 रुपये, एक स्वेटर 200 रुपये, एक जोड़ी जूता व दो जोड़ी मोजे के लिए 125 रुपये और एक स्कूल बैग के लिए 175 रुपये है। बीएसए ने बताया कि अभिभावक अपनी संतुष्टि के अनुसार यह चीजें खरीद सकेंगे। साथ ही कक्षा के अनुसार दक्षता प्राप्त करने के लिए अधिक अवसर मिल सकेगा।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
01 Dec 2025 06:56:44
मेषआज कामकाज में तेजी रहेगी। पुराने रुके हुए काम भी पूरे हो सकते हैं। रिश्तों में सामंजस्य बना रहेगा। स्वास्थ्य...


Comments