बलिया : चार स्कूल के बच्चों में Uniform वितरित, गोष्ठी में हुई इस विन्दु पर चर्चा

बलिया : चार स्कूल के बच्चों में Uniform वितरित, गोष्ठी में हुई इस विन्दु पर चर्चा



बैरिया, बलिया। प्राथमिक शिक्षा को बाल उपयोगी बनाने, सही व समीचीन शिक्षा गरीबो के बच्चो तक पहुंचाने के लिए प्राथमिक विद्यालय दलन छपरा नम्बर एक के परिसर मे मंगलवार को शैक्षणिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमे बच्चों, अभिभावकों व दर्जनों गणमान्य लोगों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के अनुज पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह ने कहा कि यह कहने में मुझे तनिक भी संकोच नहीं है कि अभी तक प्राथमिक विद्यालयो के बच्चो को प्राइवेट विद्यालयों की तरह शैक्षणिक व्यवस्था नहीं मिल पायी है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों व शिक्षकों को मिलकर इसके लिए प्रयास करना होगा।
सांसद प्रतिनिधि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुशील पाण्डेय ने कहा कि परिषदीय विद्यालय के बच्चो को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।अध्यापकों से भी आग्रह करता हूं कि वह अपने दायित्वो का निर्वहन पूरी निष्ठा से करे। कार्यक्रम में मौजूद खण्ड शिक्षाधिकारी हेमन्त मिश्रा से सुशील पाण्डेय ने कहा कि दलन छपरा ग्राम के सभी परिषदीय विद्यालयों में जो भी संसाधन नही है, उसका प्राक्लन दो दिनों के भीतर उपलब्ध कराये। मै सांसद जी से कह कर पूरा कराऊंगा। विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी मुरली छपरा/बैरिया हेमन्त मिश्र ने उपस्थित लोगो को आश्वस्त किया कि छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो, इसके लिए हर सम्भव प्रयास होगा। कार्यक्रम मे दलन छपरा के सभी विद्यालयो के लगभग 400 से अधिक छात्र छात्राओ में ड्रेस वितरण किया गया। मां सरस्वती के चित्र के दीप प्रज्ज्वलित कर शुरु हुए इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक जहांगीर आलम, श्रीकान्त नारायण सिंह, प्रदीप दूबे, सुनील सिंह, महावीर यादव, रामध्यान राम, सुबोध सिंह, सत्यदेव, बलराम सिंह, अरुण पाण्डेय, मोहन पाण्डेय, विनय पाण्डेय, अंजनी पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय, संजय पाल,शिवम पाण्डेय, आनन्द सिंह, झाम लाल पाण्डेय, पप्पू सिंह, सच्चिदानन्द मिश्र आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रधान विद्यासागर यादव व संचालन राधेश्याम पाण्डेय ने किया।



शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments

Latest News

लोक आस्था का पर्व हैं छठ पूजा : पं. मोहित पाठक से जानिएं सूर्य उपासना का महत्व और इसके लाभ लोक आस्था का पर्व हैं छठ पूजा : पं. मोहित पाठक से जानिएं सूर्य उपासना का महत्व और इसके लाभ
छठ का पावन पर्व चल रहा है। छठ महापर्व चार दिनों तक चलता है। भारतीय संस्कृति में सूर्य उपासना का...
VIDEO : बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सेंट्रो कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद ; एक गिरफ्तार
बलिया : नहीं रहे समाजवादी पार्टी के जिला सचिव अजय सिंह, चहुंओर शोक की लहर
आगि प्रानन में, तूं लगा के चल
ददरी मेला 2024 : राजस्व से संबंधित कार्यों की लगेगी खुली बोली
06 November Ka Rashifal: सूर्य की तरह चमकेगा इन राशि वालों का भाग्य, पढ़ें दैनिक राशिफल
नहीं रही स्वर कोकिला शारदा सिन्हा, देश में दौड़ी शोक की लहर ; पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने जताया शोक