बलिया में खेलो इंडिया सेंटर को निदेशालय ने मांगा प्रस्ताव, ऐसे करें आवेदन
On




बलिया। भारत सरकार के निर्देश पर खेल मंत्रालय एवं भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा जिला स्तर पर खेलो इंडिया सेन्टर स्थापित किए जाने की योजना है। इस योजना के क्रियान्वयन के क्रम में चयनित खेलों के प्रशिक्षण हेतु योग्य स्थान का चिन्हांकन करने का निर्देश डॉ. आरपी सिंह, निदेशक, खेल, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी किया गया है।
क्रीड़ाधिकारी डा. अतुल सिन्हा ने बताया कि खेलो इंडिया सेन्टर के संचालन के लिए चयनित स्थान का आवेदन जिला खेल कार्यालय बलिया में 10 सितंबर तक किया जा सकता है। स्थान का प्रस्ताव भेजते समय संबंधित प्राधिकारी अथवा संस्था से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उपरांत ही खेलो इंडिया सेंटर प्रस्ताव का आवेदन किया जा सकता है। विदित हो कि खेलो इंडिया केंद्र पर तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, बैडमिंटन, साइकिलिंग, तलवारबाजी, हाॅकी, जूडो, रोइंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन और कुश्ती सहित कुल 14 ओलंपिक खेलों में भूतपूर्व खेल चैंपियनों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
28 Nov 2025 23:29:50
बलिया : एनएच 31 पर शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई,...



Comments