बलिया : अवर अभियंता ने दो पर कराया मुकदमा, मचा हड़कम्प
On




रामगढ़, बलिया। बिजली विभाग के अवर अभियंता श्याम बाबू ने रामगढ़ में अभियान चलाकर अवैध कनेक्शनधारियों के खिलाफ करवाई की। इस दौरान अवैध बिजली उपभोग करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। हालांकि बिजली विभाग की इस कार्रवाई पर पीड़ितों ने अंगुली भी उठाया है। उनका कहना है कि रामगढ़ ढाले पर अवैध कनेक्शनधारियों की फेहरिस्त काफी लंबी है। फिर भी वे विभागीय अधिकारियों से सांठगांठ कर बिजली का उपभोग करते हैं। यही नहीं बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ साठगांठ के कारण क्षेत्र में आधे दर्जन से अधिक आटा चक्की संचालित है। जहां मानक के अनुरूप उन्हें कनेक्शन नहीं दिया गया है। या वे साहब के रहमो करम पर बिजली का उपभोग कर आटा चक्की चलाते हैं। फिर भी उनके ऊपर कार्रवाई नहीं की गई।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
23 Nov 2025 22:13:34
मझौवां, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गांव में दो पक्षों के बीच रविवार की शाम जमकर लाठी डंडे...



Comments