Covide19 : बलिया में रेडक्रॉस सोसायटी का सेवा जारी, बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंची राहत




बलिया। कोरोना काल की शुरुआत से रेडक्रॉस सोसायटी का सेवा अनवरत जारी है। बैरिया तहसील के पीएन इंटर कॉलेज दुबेछपरा में बुधवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बलिया शाखा ने शिविर लगाकर 142 बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार बैरिया शिवसागर दुबे तथा एसएचओ बैरिया संजय त्रिपाठी ने किया।
गोपालपुर, उदई छपरा, दुबेछपरा व केहरपुर के बंधे पर (एनएच 31) आश्रय लिए ऐसे कटान पीड़ित, जिनका बंधे पर लगाई गई झोपड़ियों में खाना बनता है। ऐसे लोगों को थ्री स्टेज जांच के बाद चयनित किया गया था। जिन्हें इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा भेजा गया तिरपाल, साबुन सेट, बाल्टी सेट, बर्तन सेट, धोती, साड़ी, टीशर्ट, मच्छरदानी, कॉटन की मोटी चादर आदि बहुत से सामान बंदे पर आश्रय लिए बाढ़ व कटान पीड़ितों में वितरित किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग अपने आप को बाढ़ व कटान पीड़ित बताते हुए वितरण स्थल पर पहुंच गए। इनके लिए रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने सभी के नाम की लिस्ट बनाई। आश्वस्त किया कि आज की सूची, लेखपाल तथा अपने टीम के दो सदस्यों द्वारा अलग-अलग जांच व जिलाधिकारी से संस्तुति कराकर रेड क्रॉस सोसाइटी के मुख्यालय को डिमांड भेजा जाएगा। उधर से जो भी सामान वितरण के लिए आएगा, यहां एक बार फिर से शिविर लगाकर वितरित किया जाएगा।
रेडक्रॉस सोयायटी हमेशा आपके साथ
रेडक्रॉस सोसायटी के शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी की तरफ से निर्देश है कि ऐसे जगहों पर चिन्हित कर सेवा प्रदान किया जाय। हमारी टीम हमेशा आप लोगों के साथ है। वहीं जिला प्रशासन का भी आभार जताते हुए मौके पर उपस्थित तहसीलदार को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी व सदस्य डॉक्टर पंकज ओझा, विजय कुमार गुप्ता, शशिकांत ओझा, सरदार सुरेंद्र सिंह खालसा, वीरेंद्र नाथ मिश्र, विनय कुमार श्रीवास्तव, अमरनाथ वर्मा, दिनेश कुशवाहा, श्याम बाबू, संजय कुमार गुप्ता, विश्राम जी तथा लेखपाल आकाश सिंह आदि लोग रहे।

Related Posts
Post Comments





Comments