बलिया के परिषदीय स्कूलों में 21 अक्टूबर को गूंजेगा 'कदम कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए, जा ये जिंदगी...'
On



बलिया। जनपद के सभी परिषदीय स्कूलों में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 'आजादी के अमृत महोत्सव' के तहत 21 अक्टूबर को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर मनाया जायेगा। इस दौरान प्रार्थना सभा में 'कदम कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए, जा ये जिंदगी है कौम के, कौम पे तू कौम पे लुटाए जा...' गाना बजाया जायेगा। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 21 अक्टूबर को सभी परिषदीय विद्यालयों में प्रार्थना सभा में कदम कदम बढ़ाये जा खुशी के गीत गाये जा, ये जिन्दगी है कौम के तू कौम पे लुटाये जा..." गाना बजाया जाय। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस और आईएनए के इतिहास की चर्चा के लिए स्कूल में सभाओं का आयोजन किया जाय। साथ ही स्कूल युवा छात्रों को My Gov प्लेटफार्म पर चलायी जा रही आजादी के सेनानी पहल में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाय। अधिकाधिक संख्या में शिक्षक तथा बच्चें इस ऐप का डाउनलोड करें। इस दौरान जनपद के समस्त स्थलों, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्थापित मूर्तियों पर उक्त अवधि में माल्यार्पण के साथ-साथ साफ सफाई की कार्ययोजना बनाकर अवश्यक कार्यवाही किया जाय।
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
27 Oct 2025 19:11:03
बलिया : सनातन धर्म के पांच प्रमुख देवताओं में सूर्य नारायण प्रत्यक्ष देव है। "बाल्मिकी" रामायण में आदित्य हृदय स्तोत्र...


Comments