बलिया : छात्र-छात्राओं के लिए टाउन इंटर कालेज के Principal ने दी 'खास' जानकारी

बलिया : छात्र-छात्राओं के लिए टाउन इंटर कालेज के Principal ने दी 'खास' जानकारी



बलिया। श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि 19 अक्टूबर 2020 से विद्यालय में कक्षाएं संचालित होंगी। जिन छात्रों के अभिभावकों ने अनुमति पत्र दिया है, वही छात्र विद्यालय में प्रवेश कर सकेंगे। विद्यालय में कक्षाएं संचालित कराने के लिए शासन द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया एसओपी में दिए निर्देश के क्रम में पूरी कर ली गई हैं।साथ ही अभिभावकों के लिए निर्देश जारी कर छात्रों के व्हाट्सएप ग्रुप में प्रेषित कर दिया गया है।

प्रधानाचार्य ने बताया कि शनिवार तक कक्षा 9 के 119, कक्षा 10 के 120, कक्षा 11 के 94 और कक्षा 12 के 89 छात्रों के अभिभावकों ने अपने बच्चों को विद्यालय आने के लिए लिखित अनुमति पत्र जमा किया है। विद्यालय में कक्षाएं दो पाली में संचालित होंगी। प्रथम में कक्षा 9 एवं 10 के छात्र विद्यालय आएंगे, प्रथम पाली प्रातः 8:50 से प्रारंभ होकर 12:00 बजे समाप्त होगी. 12:00 से 12:50 तक का समय विद्यालय परिसर तथा कक्षाओं को सैनीटाईज करने के लिए रखा गया है। इसके बाद 12:50 से द्वितीय पाली की कक्षाएं संचालित होंगी और शाम 4:00 बजे तक चलेंगी  द्वितीय पाली में कक्षा 11 और 12 के छात्र विद्यालय में पढ़ने आएंगे। प्रधानाचार्य ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रत्येक कक्षा में 16 से 18 छात्रों की बैठने की व्यवस्था की गई है। बिना मास्क किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा।प्रधानाचार्य ने अभिभावकों से अपील की है कि ग्रुप में भेजे गए एसओपी के निर्देशों का पालन करते हुए अपने बच्चों को विद्यालय भेजने की व्यवस्था करेंगे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : नहीं रहे प्रधानाध्यापक संजय कुमार शुक्ल, बीएसए समेत तमाम शिक्षकों ने परिवार को बंधाया ढाढ़स Ballia News : नहीं रहे प्रधानाध्यापक संजय कुमार शुक्ल, बीएसए समेत तमाम शिक्षकों ने परिवार को बंधाया ढाढ़स
बलिया : नगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय, भृगुआश्रम के प्राइमरी सेक्शन में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात...
पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान
बलिया में प्रभारी मंत्री ने किया 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ
बलिया में सुभासपा ने फूंका AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला, पार्टी नेता शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ये ऐलान
बलिया में स्कूल से घर लौट रहे किशोर के लिए काल बना बाढ़ का पानी
Road Accident in Ballia : बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल
पति ने पत्नी की कराई प्रेमी से शादी, पूरी तरह फिल्मी है ये कहानी