बलिया : 2018 में पेशी पर जाते समय भागा था मो. मोईन उर्फ मोईम
On



हल्दी, बलिया। पेशी पर ले जाते समय 2018 में पुलिस को चकमा देकर हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ से फरार मो. मोईन उर्फ मोईम पुत्र स्व. अब्दुल हसन (निवासी वीर नगर, थाना भरगामा, जिला अररिया, बिहार) के घर पर हल्दी पुलिस ने मंगलवार को 82 CRPC की नोटिस चस्पा की। मुनादी तथा लाऊड हेलर से सार्वजनिक स्थल व गांव में प्रचार प्रसार किया गया।
बता दें कि बिहार के अररिया जिला की पुलिस वर्ष 2018 में मो. मोईन उर्फ मोईम पुत्र स्व. अब्दुल हसन को लेकर फतेहपुर न्यायालय में पेशी पर जा रही थी, तभी वह हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ ढाले से भाग गया था। हल्दी पुलिस ने धारा 224 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया, लेकिन वह अभी भी फरार चल रहा है। न्यायालय के आदेश पर हल्दी थाना की पुलिस चौकी रामगढ़ के इंचार्ज बीरेंद्र दुबे ने अभियुक्त के घर जाकर 82 CRPC की नोटिस चस्पा की।
आतीश उपाध्याय
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
07 Jan 2026 19:20:49
बलिया : बांसडीह कस्बा में कोतवाली से 100 मीटर की दूरी पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा बांसडीह में...



Comments