बलिया : सांसद के हाथों टैबलेट पाकर चहके प्रशिक्षणार्थी, छाये रहे धर्मेंद्र

बलिया : सांसद के हाथों टैबलेट पाकर चहके प्रशिक्षणार्थी, छाये रहे धर्मेंद्र

बलिया। मां प्रभावती ग्रामीण प्राइवेट आईटीआई रोहना रसड़ा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चयनित प्रशिक्षणार्थियों में बतौर मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा नीरज शेखर एवं विशिष्ट अतिथि  अश्वनी कुमार तिवारी जी पूर्व प्रवक्ता अमर शहीद इण्टर कालेज रसड़ा ने वितरित किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। 

विद्यालय के वर्कशॉप में 29 प्रशिक्षणार्थियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने जैसे ही टैबलेट दिया, प्रशिक्षणार्थियों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। मुख्य अतिथि ने ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्र में तकनीक युक्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में इस विद्यालय की स्थापना को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। विद्यालय के संरक्षक डा. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयास की प्रशंसा करते हुए सांसद ने कहा कि जिस तरह की मशीनों की साफ-सफाई एवं शुद्ध वातावरण विद्यालय में है, यह स्वतत: प्रमाणित करता है कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा नियमित कक्षाएं संचालित करके गुणवत्तापूर्ण छात्रों का समूह विकसित किया जा रहा है, जो भविष्य में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सपनों के अनुरूप नये भारत के नये निर्माण की नई गाथा लिखेंगे। बलिया का नाम पूरे भारत में नये ग़ौरव के साथ विख्यात होगा।

विशिष्ट अतिथि अश्विनी कुमार तिवारी ने संस्थान की स्थापना कार्य विद्यालय के संरक्षक डाक्टर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के अनुरूप बेहद शानदार बताया। कहा कि धर्मेन्द्र सिंह छात्र जीवन से ही शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के प्रबल समर्थक रहे हैं। विद्यालय के संरक्षक मेरे अतीव प्रिय छात्र भी रहे हैं। शिक्षा के प्रारंभिक काल में ही डॉ धर्मेंद्र सदैव शैक्षणिक समाजिक एवं खेलकूद कार्यों में विशेष महत्व देते थे। छात्र जीवन से ही शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के पवित्र एवं प्रबल भावना से प्रेरित होकर इस संस्था का निर्माण कराया गया है। इस संस्था  के शुद्ध एवं स्वच्छ वातावरण एवं वैभव रुप देखकर मुझे अपार प्रसन्नता हो रहा है। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्य भी अतिथिद्वय द्वारा किया गया।

अतिथिद्वय को किया सम्मानित

मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को विद्यालय के संरक्षक डॉ धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि को रोहना ग्राम पंचायत के पूर्व ग्राम प्रधान गोपाल सिंह एवं अध्यक्ष राष्ट्र नायक चन्द्रशेखर मैराथन समिति बलिया के सचिव उपेन्द्र सिंह द्वारा चांदी का मुकुट पहना कर सम्मानित किया गया। 

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर गोपाल जी सिंह पूर्व प्रधान, हरेंद्र यादव पूर्व प्रधान, राजेश कुमार प्रधान, हर्षदेव अध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति बलियां उत्तर प्रदेश, उपेंद्र सिंह सचिव राष्ट्र नायक चंद्रशेखर मैराथन समिति, जितेंद्र नाथ सिंह गुड्डू, संजय सिंह पूर्व प्रमुख गड़वार, धीरज गुप्ता शिक्षक, अजय सिंह जी, श्री अजय सिंह कुन्नू, सुधीर सिंह, शकील अंसारी, सुनील कुमार पांडे, विनय सिंह, राकेश सिंह, अजीत सिंह, संजय सिंह, देवेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, ज्ञानेश्वर बारीक, सुभाष सिंह भूतपूर्व सैनिक एवं सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रेमचंद सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता व संचालन शिक्षक नेता प्रदीप कुमार यादव ने किया। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Transfer List Of Ballia Police : बलिया SP ने बदले आठ थानाध्यक्ष, नगरा SO समेत तीन SI लाइन हाजिर Transfer List Of Ballia Police : बलिया SP ने बदले आठ थानाध्यक्ष, नगरा SO समेत तीन SI लाइन हाजिर
Transfer List of Ballia Police : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने 5 निरीक्षक, 9 उपनिरीक्षकों समेत 16 पुलिस कर्मियों के...
ददरी मेला बलिया : 6.5 लाख में लकड़ी मार्केट, 26 लाख में हुई पार्किंग की नीलामी
29 October Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में EVM और वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण
सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में सख्त दिखा Ballia डीएम का तेवर, इन विभागों को मिली सुधार नोटिस
ददरी मेला की व्यवस्था से बेदखल हुए नगर पालिका चेयरमैन, बलिया DM को मिला संचालन का पूरा अधिकार
बलिया में Road Accident : बाइक सवार युवक की मौत, दो की हालत गंभीर