बलिया : अचानक गड्ढ़े में उतरा ट्रैक्टर
On



मनियर, बलिया। बालू लेकर जा रहा एक ट्रैक्टर संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण तीन फीट नीचे गड्ढे में चला गया। संयोग अच्छा रहा कि ट्राली से ट्रैक्टर जुड़े होने के कारण ट्रैक्टर पलटने से बचा। ट्रैक्टर चालक ने किसी तरह से ट्रैक्टर को गड्ढे से बाहर निकाला।
बताते चलें कि मनियर बलिया मार्ग से सरवार ककरघट्टी एवं गंगापुर को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग बरसात की पानी से गंगापुर स्व. भूटेली सिंह के बगीचे के पास जर्जर हो चुका है। संपर्क मार्ग का दक्षिणी छोर करीब 3 फीट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण वाहनों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। क्षतिग्रस्त मार्ग से बचने के लिए ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को दाहिने तरफ मोड़कर निकालना चाहा तब तक ट्रैक्टर का अगला चक्का तीन फीट नीचे गहरे गड्ढे में चला गया। ट्रैक्टर चालक ने ब्रेक लगाकर ट्राली को सड़क से उतरने से रोक लिया। बताते चलें कि उक्त संपर्क मार्ग का निर्माण करीब साढ़े 4 वर्ष पूर्व सब्जी मंडी के द्वारा कराया गया था। सीमेंटेड संपर्क मार्ग अपनी करीब 2 साल की भी आयु पूरी नहीं कर पाया। जगह-जगह संपर्क मार्ग पर दरारे एवं गड्ढे बन गए हैं।
वीरेन्द्र सिंह
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
24 Jan 2026 07:01:58
मेषसर दर्द, नेत्र पीड़ा, खर्च की अधिकता, अनाब-सनाब खर्चें, अज्ञात भय इत्यादि बना रहेगा। प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी। व्यापार...



Comments