बलिया : दिवंगत साथी के घर 'राहत की थैली' लेकर पहुंचा शिक्षक संगठन, दिया यह भरोसा भी
On



बांसडीह, बलिया। शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के पूमावि छोटकी सेरिया पर तैनात सहायक अध्यापक जगदीश नापित के असामयिक निधन से मर्माहत विशिष्ट बीटीसी शिक्षक (वे) एसोसियेशन बुधवार को उनके घर राहत की पोटली लेकर पहुंचा। शिक्षकों के आपसी सहयोग एकत्रित 45,500 रुपपे की धनराशि जिलाध्यक्ष डा. घनश्याम चौबे के नेतृत्व में शिक्षकों ने दिवंगत शिक्षक की धर्मपत्नी को सुपुर्द किया। इस दौरान शिक्षक की पत्नी रो पड़ी। शिक्षकों ने उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। संगठन ने पत्नी को पेंशन और टेट उत्तीर्ण पुत्री को आश्रित कोटा के अन्तर्गत नियुक्ति कराने का आश्वासन भी दिया।
विजय गुप्ता
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
20 Oct 2025 11:34:00
बलिया : जिले की बेसिक शिक्षा को एक साथ दोहरी खुशी मिली है। स्वच्छ विद्यालय हरित क्रांति और विकसित भारत...
Comments