बलिया में दांत से दुकानदार का कान काटकर गायब कर दिया ग्राहक, हालत गंभीर
On



रसड़ा, बलिया। रसड़ा कस्बा के मुंसफी तिराहा पर रविवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक ग्राहक ने मोल-भाव के दौरान दुकानदार पर हमला कर उसके बांये कान को दांत से काट लिया। इससे दुकानदार खून से लथपथ हो गया। आस-पास के लोगों ने घायल दुकानदार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां से डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन वहां से भी दुकानदार की स्थिति चिंताजनक देख वाराणसी भेज दिया गया। इधर, घटना की जानकारी होते ही पहुंचे होमगार्ड जवान व पुलिस ने हमलावर ग्राहक को हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि नगर के मोहल्ला पुरानी कोट निवासी मोहम्मद आरिफ (25) रसड़ा बाजार के मुंसफी तिराहे के पास फुटपाथ पर रेडिमेड का कपड़ा बेचकर अपने परिवार का जीविका चलाता है। उसके दुकान पर गाजीपुर जिले के बरेसर थाना क्षेत्र के चौथीबाह गांव निवासी ग्राहक मनोज कुमार गोंड सामान खरीदने के लिए पहुंचा। कपड़े के मोल-भाव के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। इतने में मनबढ़ ग्राहक मनोज ने गुस्से में आकर दुकानदार पर हमला कर उसके बांये कान को दांत से जड़ से काट दिया। इससे दुकानदार लहुलुहान हो गया। हमलावर कान काटने के बाद उसे गायब कर दिया। काफी खोजबीन के बाद भी कटा कान नहीं मिला। सूचना पर पहुंचे घायल दुकानदार के बड़े भाई आफताब आलम ने हमलावर मनोज के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दे दी है। पुलिस ने धारा 352, 326 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित को चालान न्यायालय कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
21 Jan 2026 07:04:04
Ballia : शिक्षा क्षेत्र नगरा के कंपोजिट विद्यालय मलप पर तैनात शिक्षामित्र ममता सिंह का आकस्मिक निधन मंगलवार को हो...


Comments